जिलाधिकारी ने स्लम एरिया में सर्वे करने हेतु कार्ययोजना तैयार करने एवं सुनियोजित तरीके से कार्य पूरा करने का निर्देश दिया

जिलाधिकारी श्री कुमार रवि ने हिंदी भवन स्थित सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की तथा आवश्यक निर्देश दिया। बैठक की समीक्षा में पाया गया कि पटना जिला अंतर्गत कुल 477871 घरों का सर्वे पूर्ण कर लिया गया है। कंटेनमेंट जोन में कुल 943 घरों का सर्वे किया गया तथा बफर जोन के 9830 घरों का सर्वे किया गया। जिलाधिकारी ने स्लम एरिया में सर्वे करने हेतु कार्ययोजना तैयार करने एवं सुनियोजित तरीके से कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही सैनीटाइजेशन कार्य भी माइक्रोप्लान के तहत पूरा करने को कहा। विदित हो कि 145 स्लम एरिया में सर्वेक्षण एवं सैनिटाइजेशन कार्य किया जाना है। उन्होंने सफाई कर्मियों को कार्यस्थल पर मास्क, ग्लब्स, सेनीटाइजर का प्रयोग करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *