कुछ देर में ही थाना की टीम मौके पर पहुंच गई। मुखिया को अपने साथ थाना ले गई. वहीं पर उनसे पूछताछ की गई। जांच में पता चला कि पकड़े गए शख्स का नाम मो. नैमूल हक है. ये सीवान जिले के दारौंदा थाना के तहत खमौड़ा गांव के रहने वाले हैं और उस पंचायत के मुखिया भी हैं. थानेदार के अनुसार मुखिया ने अपने बैग में 9 एमएम के पिस्टल की कुल 14 गोलियां रखी हुई थी. जिसे जब्त कर लिया गया है. आर्म्स एक्ट के तहत मो. नैमूल के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज किया गया है.
पूछताछ और पुलिस की जांच में पता चला कि मो. नैमूल का भाई आबू धाबी में रहता है. भाई ने एक फंक्शन ऑर्गेनाइज किया है. उसी फंक्शन में शामिल होने के लिए मो. नैमूल आबू धाबी जा रहा था. लेकिन बैग में उसने 14 गोलियां क्यों रखी? इसके पीछे का मकसद क्या था? उसे गोलियां किससे मिली? इस बारे में उसने अभी कुछ भी नहीं बताया है. आगे की पूछताछ और जांच के बाद ही इन सवालों के जवाब मिलने की संभावना है।साभार अमित जायसवाल