सीवान जिले के रहने वाले मुखिया जी, अब जाएंगे जेल। पकड़े गए पटना एयरपोर्ट पर 

सीवान जिले के रहने वाले एक मुखिया जी आबू धाबी जा रहे थे. उन्हें पटना एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट पकड़कर पहले दिल्ली जाना था, फिर वहां से वो आबू धाबी के लिए दूसरी फ्लाइट पकड़ते. लेकिन अब वो ऐसा नहीं कर सकेंगे. उन्हें अब पटना के जेल में रहना होगा. ऐसा इसलिए कि मुखिया जी बैग में पिस्टल की गोली लेकर जा रहे थे. ये बात तब सामने आई जब पटना एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ की टीम ने उनके बैग को स्कैन किया।स्कैनर में बैग के अंदर रखी हुई गोली दिख गई. बगैर समय गवाएं सीआईएसएफ की टीम ने मुखिया जी को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद एयरपोर्ट थाना की पुलिस को इंफॉर्म किया गया।
कुछ देर में ही थाना की टीम मौके पर पहुंच गई। मुखिया को अपने साथ थाना ले गई. वहीं पर उनसे पूछताछ की गई। जांच में पता चला कि पकड़े गए शख्स का नाम मो. नैमूल हक है. ये सीवान जिले के दारौंदा थाना के तहत खमौड़ा गांव के रहने वाले हैं और उस पंचायत के मुखिया भी हैं. थानेदार के अनुसार मुखिया ने अपने बैग में 9 एमएम के पिस्टल की कुल 14 गोलियां रखी हुई थी. जिसे जब्त कर लिया गया है. आर्म्स एक्ट के तहत मो. नैमूल के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज किया गया है.
पूछताछ और पुलिस की जांच में पता चला कि मो. नैमूल का भाई आबू धाबी में रहता है. भाई ने एक फंक्शन ऑर्गेनाइज किया है. उसी फंक्शन में शामिल होने के लिए मो. नैमूल आबू धाबी जा रहा था. लेकिन बैग में उसने 14 गोलियां क्यों रखी? इसके पीछे का मकसद क्या था? उसे गोलियां किससे मिली? इस बारे में उसने अभी कुछ भी नहीं बताया है. आगे की पूछताछ और जांच के बाद ही इन सवालों के जवाब मिलने की संभावना है।साभार अमित जायसवाल

Related posts

Leave a Comment