सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री : दीपावली मिलन समारोह का हुआ आयोजन, व्यापारियों का उमड़ा जनसैलाब, व्यापारी सपरिवार हुए शामिल

कोलकाता से पधारी सूफी बैंड ने सुरों से बांधा समां, जिला के एसएसपी समेत तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी हुए शामिल

जमशेदपुर। सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा दीपावली मिलन समारोह गुरुवार को संध्या 07:00 बजे से बिष्टुपुर स्थित गुजराती सनातन समाज में आयोजित किया गया। दीपावली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, भ•पु•सा, उप विकास आयुक्त जमशेदपुर मनीष कुमार भ•प्र•सा, छेत्रिय निर्देशक जियादा प्रेम रंजन, सिटी एसपी मुकेश लुनायत,भ•पु•से,एसपी ग्रामीण रिशब गर्ग, भ•पु•सा, एएसपी लॉ एंड आर्डर सुमित अग्रवाल, भ•पु•सा, उपस्थित थे।

उपस्थित अथितिगण, पूर्व अध्यक्षगणों, सिंहभूम चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका समेत पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।

चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने उपस्थित अतिथियों, पूर्व अध्यक्षों एवं सभी सदस्यों का स्वागत करते हुये कार्यक्रम में शामिल होने के लिये सह्रदय धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि चैम्बर अपने सदस्यों और उनके परिवारों के लिये पर्व त्योहारों की खुशियां एक साथ मनाने के लिये प्रत्येक वर्ष इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करती है। दीपावली पर्व दीप रोशन कर उज्जवल भविष्य और उन्नति की कामना करने का दिन होता है। इसी उपलक्ष्य में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन आज गुजराती सनातन समाज में किया गया है। उन्होंने कहा की आप सबों की उपस्थित हमें इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन करने हेतु प्रेरित और उत्साहित करती है।

उपस्थित मुख्य अथिति वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने चैंबर के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि चैंबर व्यवसाइयों, उद्यमियों की समस्याओं के निराकरण हेतु कार्य करती है, लेकिन आज यह देखकर प्रसन्नता हो रही है कि चैंबर इस तरह के कार्यक्रमों का भी सफल एवं सुंदर आयोजन कर सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देता है और हरेक क्षेत्र में अपनी भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा की लगातार चैम्बर का सहयोग जिला प्रशासन एवं पुलिस को मिलता है। उन्होंने कहा की यही कारण है की चैम्बर एवं प्रशासन का समन्वय इतना अच्छा है की पर्व त्यौहार हर्ष और उल्लास के वातावरण में इतने व्यवस्थित तरीके से मना।

कार्यक्रम का संचालन मानद महासचिव मानव केडिया एवं धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष जनसंपर्क एवं कल्याण अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने किया।कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व अध्यक्षगणों मुरलीधर केडिया, ए.के. श्रीवास्तव, निर्मल काबरा, उमेश काउंटिया, एवं आशोक भालोटिया ने भी सभी को दीपावली की शुभकामनायें दीं।

उपाध्यक्ष जनसंपर्क एवं कल्याण अभिषेक अग्रवाल गोल्डी एवं सचिव जनसंपर्क एवं कल्याण सुरेश शर्मा लिप्पू ने दीवाली मिलन समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी का धन्यवाद दिया। अभिषेक अग्रवाल ने कहा की सदस्यों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर इस वर्ष दीपावली मिलन समारोह चैंबर भवन की बजाय गुजराती सनातन समाज में आयोजित किया गया। दिवाली मिलन समारोह का मुख्य आकर्षण कोलकाता का सूफी बैण्ड रहा। उन्होंने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। जबकि समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सहभोज की भी व्यवस्था थी। समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन देते हुये कार्यक्रम की समाप्ति की गई तत्पष्चात उपस्थित सदस्यों ने अपने परिवार सहित इस पारिवारिक दीपावली मिलन समारोह के सहभोज का आनंद उठाया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में समारोह को सफल बनाने के लिए सिंहभूम चैम्बर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष जनसंपर्क एवं कल्याण अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव, जनसंपर्क एवं कल्याण लिप्पू शर्मा, उपाध्यक्ष, व्यापार एवं वाणिज्य अनिल मोदी, उपाध्यक्ष वित्त एवं कराधान राजीव अग्रवाल, उपाध्यक्ष उद्योग पुनीत कांटिया , सचिव व्यापार एवं वाणिज्य भरत मकानी, सचिव, वित्त एवं कराधान अंशुल रिंगसिया, सचिव उद्योग विनोद शर्मा, कोषाध्यक्ष अनिल रिंगसिया, समेत कार्यकारिणी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान है।

इस अवसर पर मनोज गोयल, सुमन नंगेलिया, रोहित अग्रवाल, बबलू अग्रवाल मिनी, मोहित शाह, दिलीप कांटिया, आकाश मोदी, अमिश अग्रवाल, आनंद चौधरी, अश्विनी अग्रवाल, अजय चेतानी, अभिषेक काबरा, अजय भालोटिया, कौशिक मोदी, अशोक गोयल, हनु जैन, पीयूष गोयल, प्रीतम जैन, दीपक चेतानी, मनीष गोयल, मोहित मूनका, पवन नरेडी, प्रदीप गुप्ता, सोनू बिंद्रा, आशीष राणपारा, उमेश ख़िरवाल, विष्णु गोयल, अमित सरायवाला, हर्ष बाकरेवाल, रोहित काबरा, मुकेश मित्तल, गौरव अग्रवाल, सन्नी संघी के अलावा सैकड़ों की संख्या में सदस्यगण अपने परिवार सहित उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment