गायक उमाशंकर एवं नीलम राज का महापर्व छठ का गीत रिलीज

लोक आस्था के महापर्व छठ के गीत का गायक उमाशंकर एवं नीलम राज का प्रथम एल्बम रिलीज हुआ, छठ महापर्व को ध्यान में रखकर एक भक्तिभाव से ओत प्रोत छठ गीत ‘जोड़े जोड़े फलवा सुरुज देव’ लेकर आए हैं। इस गाने को रंगदार म्यूजिक से रिलीज किया गया है।

लोक आस्था का महापर्व छठ बेहद पवित्र और कठिन माना जाता है, जिसमें उगते और अस्त होते भगवान भास्कर को अर्घ के साथ यह पूर्ण होता है। छठ महापर्व को लेकर भोजपुरी म्यूजिक में बहुत सारे गाने बने हैं ,जिससे इस पर्व का महत्व पता चलता है ,इस गाने में उमाशंकर एवं नीलम राज ने छठी मईया की महिमा से आम जनमानस को अवगत करवाते नजर आएंगे,साथ ही जल के बीच में खड़ा होकर भगवान भास्कर के दर्शन का आसरा लगाए हुए हैं।

विनय बिहारी द्वारा रचित गीत को संगीत रंजन प्रेमी ने दिया है।

इस गाने को लेकर उमाशंकर का कहना है कि छठ पूजा में आस्था रखने वाला सभी लोगों को यह समर्पित है,गाने में मैंने और नीलम राज ने पूरे भक्ति भाव से इस गाने को गाया है,इसलिए छठी मईया के साथ साथ भोजपुरिया श्रोताओं के आशीष की अपेक्षा रखता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *