सिनर्जीफिक कॉस्मेटिक्स ने बिहार में अपने ब्रांड “किशी सोप एंड कॉस्मेटिक्स” को किया लांच

पटना : सोप एंड कॉस्मेटिक्स की देश की प्रतिष्ठित कंपनी सिनर्जीफिक कॉस्मेटिक्स ने शुक्रवार को बिहार में अपने ब्रांड किशी सोप एंड कॉस्मेटिक्स को लांच किया। पटनासिटी, गुलजारबाग स्थित उत्सव हॉल में आयोजित लॉन्चिंग समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव, सिनर्जीफिक कॉस्मेटिक्स के निदेशक सुशील सिंह, रूपनारायण मेहता, रंजना देवी व नीरू देवी ने संयुक्त रूप से किशी प्रोडक्ट्स का अनावरण किया। समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि नंदकिशोर यादव ने इस ब्रांड को बिहार में लॉन्च करने के लिए कंपनी को अपनी शुभकामनाएं दी।

सिनर्जीफिक कॉस्मेटिकस के निदेशक सुशील सिंह ने बताया कि वो बिहार में इस ब्रांड लॉन्च को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि इस ब्रांड लॉन्च का उद्देश्य बिहारवासियों को कम कीमतों पर बेहतर गुणवत्ता वाले ब्यूटी एवं हर्बल उत्पाद उपलब्ध कराना है। किशी का प्रोडक्ट्स आपके बालों एवं त्वचा की देखभाल के लिए बेहतर है।

वहीं सिनर्जीफिक कॉस्मेटिकस के निदेशक रूपनारायण मेहता ने बताया कि इस ब्रांड को बिहार के साथ – साथ झारखंड और ओड़िसा में भी आज लॉन्च किया गया है। किशी ब्रांड में ब्यूटी सोप, स्किन केअर, बॉडी गार्ड, लाइम एंड ऐलोवेरा, नीम एंड तुलसी सोप, टरमेरिक सैंडल एंड सैफरन सोप, फेस क्रीम, कोल्ड क्रीम, बॉडी लोसन, रोज वाटर, लिपगार्ड, फेस वॉश, उपटन फेस वाश आदि शामिल हैं।

जबकि निदेशक रंजना देवी ने बताया कि किशी साबुन को प्राकृतिक अवयवों के साथ सौ प्रतिशत वनस्पति वसा द्वारा बनाया गया है और हमारे कॉस्मेटिक उत्पाद अल्कोहल, पेराबेन से मुक्त हैं और इसमें लगभग शून्य हानिकारक तत्व हैं और लगभग सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयोग पूरी तरह सुरक्षित है।

अपने संबोधन में निदेशक नीरू देवी ने कहा कि हमारी दृष्टि हमारे ग्राहकों के सबसे पसंदीदा गंतव्य और हमारे किशी सौंदर्य सहयोगियों, समुदायों और निवेशकों द्वारा सबसे अधिक प्रशंसित रिटेलर को बढ़ाने की है।

Related posts

Leave a Comment