शुक्रिया वशिष्ठ का शुभारंभ 20 फरवरी को, समारोह में शामिल होंगे कई दिग्गज

पटना। आइंस्टाइन के सिद्धांत को चुनौती देने वाले महान गणितज्ञ पद्मश्री डॉ वशिष्ठ नारायण सिंह की स्मृतियों को सहेजने मे लगे बिहार यूथ बिल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष भूषण कुमार सिंह बबलू और उनके भतीजे मुकेश कुमार सिंह का सपना जल्द ही सच होने वाला है।

20 फरवरी को बहुप्रतीक्षित शुक्रिया वशिष्ट संस्थान का उद्घाटन पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि, राज्यपाल के ओएसडी राकेश दुबे, एटीएस डीआईजी विकास वैभव के कर-कमलों से होगा।

इस उद्घाटन समारोह में कई दिग्गज शामिल होंगे। शुक्रिया वशिष्ठ के संस्थापक अध्यक्ष भूषण कुमार सिंह बबलू मुकेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता का आयोजन कर इस आशय की जानकारी दी।

भूषण कुमार सिंह बबलू ने बताया कि शुक्रिया वशिष्ठ में पूरे बिहार से 40 प्रतिभाशाली छात्रों का चयन कर उन्हें मेडिकल और इंजीनियरिंग की आवासीय और कोचिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी। पटना के आशियाना नगर के राम नगरी मोर अभियंता नगर में टीम शुक्रिया वशिष्ठ संस्थान की स्थापना की गई है। इस संस्थान की देखरेख डॉक्टर वशिष्ठ नारायण सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट कर रहा है।

संस्थान के मीडिया प्रभारी अनूप नारायण सिंह ने बताया कि 20 फरवरी को संस्थान के उद्घाटन समारोह में कई वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी और राज्य के शिक्षाविदों ने भाग लेने की सहमिति प्रदान कर दी है। आयोजित प्रेस वार्ता में ज्योतिषाचार्य रूपेश कुमार पाठक समाजसेवी विवेक विश्वास भी उपस्थित थे। इस अवसर पर रूपेश कुमार पाठक ने कहा कि इस तरह के संस्थान बिहार के विभूतियों को सच्ची श्रद्धांजलि हैं

Related posts

Leave a Comment