सीतामढ़ी: सीतामढ़ी जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के बाजितपुर में एक दुकानदार ने अपनी दुकान में आत्महत्या कर ली है. कपड़े की दुकान में फंदे से लटकी हुई उसकी लाश मिली है. मृतक का नाम रंजीत है, जो कपड़े की दुकान चलाता था.
वहीं घटना की सुचना मिलने पर डुमरा थाना प्रभारी ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. वहीं दूसरी तरफ पीड़ित परिवार का इस घटना के बाद से रो-रोकर बुरा हाल है.
