सतेंद्र सिंह और नीलम गिरी की भोजपुरी फ़िल्म “मनमोहिनी” की शूटिंग कम्पलीट

भोजपुरी फिल्म जगत में फ़िल्म निर्माण के समय से ही चर्चाओ में बनी भोजपुरी फ़िल्म “मन मोहिनी”की शूटिंग पिछले दिनों बुद्ध की धाम कुशीनगर में रमणीय जगहों पर करके पूरी कर ली गई है।आर विजन इंडिया प्राईवेट लिमिटेड के बैनर तले निर्माण हो रही फ़िल्म के निर्माता रविन्द्र सिंह है जबकि फ़िल्म के निर्देशक व संगीतकार रितेश ठाकुर है।सभा वर्मा फ़िल्म के लेखक है।

उल्लेखनीय यह है कि फ़िल्म की कहानी काल्पनिक घटनाओं पर केंद्रित है।जिसकी सारांश यह है कि एक आकर्षक लड़की है जो ललित्य से भड़ी है।जिसके पीछे युवा पीढ़ी दीवाने रहते है। हालांकि कहानी में पूरी तरह से सत्यता है पर अब देखना यह दिलचस्प होगा की यह फ़िल्म अपने टाईटल के अनुसार कितना निर्माण हुआ है ये तो फ़िल्म आने के बाद ही पता चेलगा।

बरहाल फ़िल्म के निर्माता रविन्द्र सिंह कहते है कि यह फ़िल्म पूरी तरह से साथ सुथरी स्वच्छ मनोरंजनक वाली फिल्म है ।जो गुड फ़िल्म का एहसास करायेगी।

वही निर्देशक रितेश ठाकुर कहते है कि मैंने फ़िल्म पूरी शिद्दत से बनाई है उम्मीद करता हूँ कि यह दर्शको को बेहद पसंद आयेगी। उन्होंने यह भी कहा कि फ़िल्म की एक एक सीन को बड़ी ही बारीकी पूर्वक फ़िल्मकान किया गया है।विजय मंडल फ़िल्म के कैमरा मैन है वही प्रसून यादव नृत्य निर्देशक है, हीरा यादव फ़िल्म के एक्शन मास्टर है।
बकौल पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर सतेंद्र सिंह और अभिनेत्री नीलम गिरी नज़र आयेंगी।दो की जोड़ी दर्शको बेहद पसंद आ सकती है। फ़िल्म के मुख्य भूमिकाओं में सतेंद्र सिंह, नीलम गिरी, भारती अवस्थी, ऋतू पांडेय, बिनोद मिश्रा, परी सिंघानिया, मनीष चतुर्वेदी व अन्य है।

Related posts

Leave a Comment