पटना। राजद के वरिष्ठï नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि सुशील मोदी की राजनीति अभी तक बालिग नहीं हुयी है इसीलिए इनकी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने बिहार की राजनीति से उनको अलग किया था। जब दिल्ली ले जाए गए तो उनके भक्तों को उम्मीद थी कि बिहार में इतने लंबे समय तक वित्त विभाग को इन्होंने कुशलता से संभाला है।
अब निर्मला सीतारमण की कुर्सी पर सुशील मोदी का बैठना तो पक्का ही है लेकिन दिल्ली वालों ने तो इनके हल्केपन को पहचान कर ही बिहार को इनसे मुक्त कराया थाण् इसीलि बिहार के मीडिया में बयान देने के लिए ही इनको छुट्टा छोड़ दिया है। जब नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच दूरी घटती हुई नजऱ आ रही है। हमारा सवाल तो यही थाण् लालू यादव के यहाँ सीबीआई की छापेमारी कहीं नीतीश जी के लिए चेतावनी तो नहीं थी !