“हम से पहले भी मुसाफ़िर कई गुज़रे होंगे, कम से कम राह के पत्थर तो हटाते जाते” नहीं रहें अपनी शायरी से दिल को राहत पहुँचाने वाले राहत इंदौरी साहब

मशहूर शायर राहत इंदौरी का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। मंगलवार दोपहर इंदौर के अरविंदो अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। राहत इंदौरी कोरोना से संक्रमित होने के बाद सोमवार को इंदौर के अरबिंदो अस्पताल में भर्ती हुए थे। उनके निधन पर प्रदेश में शोक की लहर है। प्रदेश के सभी नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।

दरअसल, राहत इंदौरी पॉजिटिव आने के बाद सोमवार को अस्पताल में भर्ती हुए थे। मंगलवार को उन्होंने खुद ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी और कहा था कि मुझे और मेरे परिवार को कोई फोन नहीं करेगा, दुआ कीजिए जल्द से जल्द मैं इस बीमारी को हरा दूं।

वहीं, अरबिंदो अस्पताल के डॉक्टर विनोद भंडारी ने कहा है कि अस्पताल में भर्ती होने के बाद उन्हें 2 बार दिल का दौरा पड़ा था। उसके बाद उनकी स्थिति बिगड़ती गई है। हम लोग उन्हें बचा नहीं सके।

 

Related posts

Leave a Comment