मधुबनी- बीते दिनों मधुबनी जिले के फुलपरास अनुमंडल क्षेत्र व झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र में बाइक लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर अपराधियों को पुलिस की एक विशेष टीम ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया है
गिरफ्तार अपराधियों के पास से चार बाइक, एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस और दो मोबाईल बरामद किया गया है। गिरफ्तार किये गये दो अपराधी कृष्ण कुमार राहुल कुमार एक ही गांव फुलपरास थाना क्षेत्र के फुलकाही के हैं। वहीं शंभू यादव नरहिया गोट लौकही थाना के निवासी हैं।
एसआईटी टीम के द्वारा गिरफ्तार किए गए अपराधी से की गई पूछताछ के दौरान पुलिस को कई और घटना को अंजाम देने की बात सामने आई है। एक गुट का नेतृत्व कृष्णा कुमार करता था तो वहीं दूसरे गुट का शम्भू यादव। दोनों ही गुट में शामिल अपराधी दो बाइक पे सवार होकर एनएच 57 पर बेखौफ होकर निकलता था और देशी कट्टा दिखाकर घटना का अंजाम देता था। पिछले कुछ महीनों से पुलिस के लिए सिरदर्द बना था, जिसे एसआईटी में गठित पुलिस के जवानों ने बहादुरी से विभिन्न थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किये। सभी थानाध्यक्षों को पुरस्कृत करने के लिए एसपी डा० सत्य प्रकाश को नाम भेजा जाएगा। तीनों ही शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
उक्त बातों की जानकारी फुलपरास एसडीपीओ सुनीता कुमारी ने दी। मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर ब्रहमदेव सिंह फुलपरास थानाध्यक्ष महफूज आलम, लौकही थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, अररिया संग्राम ओपी अध्यक्ष जितेंद्र सहनी, झंझारपुर थानाध्यक्ष चन्द्रमणि और भैरवस्थान थानाध्यक्ष संतोष कुमार के मौजूद थे।
संतोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट
विडियो देखें