आज है चार बार फिल्‍मफेयर अवार्ड विजेता एक्ट्रेस शबाना आजमी का जन्मदिन

बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी का आज जन्मदिन है. शबाना का जन्म 18 सितम्बर 1950 को हुआ था. बॉलीवुड इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता है. उन्होंने फिल्मों में शानदार काम कर अपनी अलग पहचान बनाई है. शबाना का नाम बॉलीवुड की सबसे सफल एक्ट्रेसेज में लिया जाता है. उनके जन्मदिन पर हम आपको उनके जीवन से जुड़ी कुछ इंट्रेस्टिंग बातें बताने जा रहे हैं. शबाना के पिता कैफी आजमी मशहूर शायर थे. शबाना ने मशहूर राइटर जावेद अख्तर से शादी की है, लेकिन घरवाले इस शादी के खिलाफ थे.

शबाना का जुड़ाव बचपन से ही थिएटर से रहा क्योंकि उनकी मां शौकत आजमी थिएटर आर्टिस्ट थीं. इसी वजह से बचपन में ही उनके अंदर अभिनय को लेकर रुचि पैदा हो गई थी. शबाना आजमी की डेब्यू फिल्म ‘अंकुर’ थी. जिसे 1974 में रिलीज किया गया था. इस फिल्म में शबाना ने एक नौकरानी का रोल निभाया था. ये फिल्म हिट रही और शबाना को इसके लिए ‘नेशनल फिल्म अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस’ दिया गया.शबाना आजमी जया बच्चन से बहुत इंस्पायर्ड थीं. उन्हीं से प्रेरित होकर उन्होंने फिल्मों में अपना करियर बनाने का फैसला लिया था.

एक जमाने में शबाना शशि कपूर की बहुत बड़ी फैन हुआ करती थीं. या यूं कहें की उनका शशि पर क्रश था. बहुत कम लोगों को पता होगा की गीतकार जावेद अख्तर से शादी करने से पहले शबाना फिल्म मेकर शेखर कपूर के साथ रिलेशनशिप में थीं. लेकिन ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया .

बताया जाता है कि शादीशुदा जावेद से शादी के लिए शबाना का परिवार तैयार नहीं था. जावेद की पहली शादी हनी ईरानी से हुई थी. दोनों के दो बच्चे जोया अख्तर और फरहान अख्तर हैं. जावेद अख्तर साल 1970 में शबाना आजमी के पिता कैफी आजमी से लिखने की कला सीखते थे. इस दौरान जावेद और शबाना के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं.

इस बीच शबाना को लेकर जावेद और हनी के रिश्ते में दरार आने लगी. दोनों के बीच आए दिन खूब खटपट होने लगी. दोनों ने आपसी सहमति से तलाक एक-दूसरे से तलाक ले लिया. जावेद को शबाना के पास जाने की इजाजत दे दी. शबाना के पिता कैफी आजमी भी इस रिश्ते से खुश नहीं थे. वह नहीं चाहते थे कि शबाना एक ऐसी व्यक्ति से शादी करे जो पहले से शादीशुदा है. शबाना ने पिता को भरोसा दिलाया,तब जाकर कैफी साहब माने और दोनों की शादी को मंजूरी दे दी. इसके बाद दोनों सितारे शादी के बंधन में बंध गए.

शबाना को उनके शानदार अभिनय के लिए एक नहीं बल्कि चार बार फिल्‍मफेयर अवार्ड मिले. इसके अलावा भी उनको बहुत सारे सम्मान प्राप्त हुए हैं. 1988 में उन्‍हें पद्मश्री पुरस्‍कार से सम्मानित किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *