महाराष्ट्र के पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में लगा भीषण आग

मुंबई: पुणे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आरही है, जहां सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई है. आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है. अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चला है. फायर ब्रिगेड की दस गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. वहीं आग से हुए नुकसान के बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है.

आग की वजह से चारों ओर धुएं का गुबार फैल गया। अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुक्सान की अभी तक खबर नहीं है। सीरम इंस्टीट्यूट ने ही कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड को बनाया है। सूत्रों के मुताबिक, सीरम इंस्टीट्यूट में आग लगने की घटना मंजरी प्लांट में हुई. यह वैक्सीन के उत्पादन को प्रभावित नहीं करेगा।

Related posts

Leave a Comment