चिकित्सा दिवस की पूर्व संध्या पर संगोष्ठी सह – सम्मान समारोह संपन्न

पटना, 30 जून जन चेतना एवं जन शिक्षा पर केंद्रित स्वयंसेवी संस्था नई दिशा परिवार के तत्वाधान में आज शुक्रवार को राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस की पूर्व संध्या पर बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सभागार में संगोष्ठी सह – सम्मान समारोह संपन्न हुआ l

ख्यातिनाम चिकित्सक पद्मश्री डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा ने समारोह की अध्यक्षता की जबकि संचालन संस्था के सचिव राजेश राज ने किया |
समारोह का उद्घाटन पूर्व राज्यपाल सिक्किम श्री गंगा प्रसाद ने किया और कहा कि धरती के भगवान है चिकित्सक इनका सम्मान हमेशा होना चाहिए |
महापौर सीता साहू ने कहा कि राष्ट्र के नवनिर्माण के चिकित्सकों की भूमिका महत्वपूर्ण है करोना काल में इन्होंने इसे साबित भी किया है |अपने अध्यक्षीय भाषण में डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा ने नई दिशा परिवार के रचनात्मक कार्यों की प्रशंसा की और कहां के यह संस्था निरंतर समाजसेवा के कार्यों के तल्लीन है l
इस अवसर पर विधान पार्षद प्रो रामबली सिंह, ख्यातिनाम चिकित्सक डॉ दिवाकर तेजस्वी, कमलनयन श्रीवास्तव, सहित अनेक लोगों ने राष्ट्र निर्माण में चिकित्सक की भूमिका विषयक संगोष्ठी में अपने विचार प्रकट किए l

सम्मानित हुए चिकित्सक—डॉ रवि सिंह (मेदांता हॉस्पिटल,पटना) पद्मश्री डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा ( न्यूरो सर्जन, पटना ), डॉ दिवाकर तेजस्वी( जनरल फिजिशियन,पटना) ,डॉ संजीव कुमार (एम्स पटना), डॉ पूजा( दंत चिकित्सक ) डॉ शचि गुंजन ( ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट,पटना) डॉ बीए.म प्रसाद (होम्योपैथ चिकित्सक) , डॉ तर्जनी शंकर , डॉ कृष्णा मुरारी ( साइकोलॉजिस्ट) ,डॉ मनोज कुमार ( गुरु गोविंद सिंह सदर हॉस्पिटल पटना सिटी) डॉ सैयद यासिर हबीब ( डेंटल सर्जन गवरमेंट ऑफ बिहार) , डॉ कहकशॉ नाज़ (गाइनेकोलॉजिस्ट, पटना) , डॉ अवधेश शर्मा (आनंद हॉस्पिटल, पटना) , डॉ कौशल कुमार (दंत चिकित्सक, पटना), डॉ निखिल चौधरी (आईजीएमएस, पटना) |
सम्मानित हुए स्वास्थ्य जागरूकता पहरी—- अभिषेक कुमार (कविता आर्ट्स एंड साइंस क्लासेस ) रामानंद यादव (शिक्षाविद व समाजसेवी ) , निक्की सिंह ( आस्था फाउंडेशन ) , अभिषेक श्रीवास्तव ( टेरिस गार्डनर), पुष्पा तिवारी (समाजसेवी), ओमप्रकाश (आश्रय सामाजिक संस्थान ) , प्रेम कुमार ( शिक्षाविद व समाजसेवी, पटना ) इस अवसर पर एक चौदह चिकित्सकों एवं सात स्वास्थ्य जागरूकता पहारियो को सॉल प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया
इस मौके पर मुकेश वर्मा ,रविंद्र कुमार, कौशल कुमार ,उज्जवल राज ,उजाला राज ,सपना रानी ,शिबू कुमार, सुमन सौरभ, प्रीति कुमारी , परितोष कुमार, नागेंद्र पंडित, मोहित कुमार , अमन कुमार, कोमल कुमारी , अभिषेक श्रीवास्तव , रितु राज, निशु कुमारी, प्रिया, रचना , शालू ,प्रियांशी, कुमार पंकज सिन्हा आदि सक्रिय है , अतिथियों का स्वागत राजेश बल्लभ उर्फ मुन्ना यादव ने तथा धन्यवाद आगमन ज्ञापन ऋतुराज और कमलनयन श्रीवास्तव ने किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *