पटना। ताइक्वांडो एवं वुशु खेलों में प्रवेश प्रक्रिया 26 से 28 सितंबर तक भारतीय खेल प्राधिकरण खेल प्रशिक्षण केंद्र पटना में ताइक्वांडो एवं वुशु खेलों में प्रवेश के लिए चयन प्रक्रिया 26 से 28 सितंबर को मोइनुल हक स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है।
इस प्रवेश प्रक्रिया में 11 से 18 साल की उम्र के बालक खिलाड़ी भाग ले सकते हैं जो भी खिलाड़ी इस प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेने के लिए जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साइज फ ोटोग्राफ के साथ 26 सितंबर को सुबह 9 बजे मोइनुल हक स्टेडियम में उपस्थित होना चाहिये। इस चयन प्रक्रिया में खिलाडिय़ों का शारीरिक एवं संबंधित खेल में परीक्षण किया जाएगा।
इस परीक्षण में 30 मीटर का दौड़, लंबी कूद, बाल थ्रो, वर्टिकल जंप, फ्लैक्सिबिलिटी टेस्ट आदि परीक्षण किया जाएगा। इस चयन प्रक्रिया गठित समिति के समक्ष में किया जाएगा भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रभारी सोमेश्वर राव बताया कि चयनित समिति में भारतीय खेल प्राधिकरण,जिला खेल अधिकारी ताइक्वांडो एवं वुशु के पदाधिकारी, अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो एवं वुशु खिलाड़ी साथ ही साथ संबंधित खेल का प्रशिक्षक भी रहेंगे। अधिक जानकारी के लिए प्रभारी भारतीय खेल प्राधिकरण खेल प्रशिक्षण केंद्र पटना में संपर्क कर सकते हैं।