द आर आर सहाय नोबल क्विज़ कांटेस्ट के सीजन 2 का आग़ाज

– www.newsfact.in पर मौजूद बैनर को क्लिक कर कर सकेंगे ऑनलाईन आवेदन

– ऑफलाईन आवेदन का कोई नहीं

– 28 फरवरी की शाम 5 बजे तक कर सकेंगे ऑन लाईन आवेदन

– 6 मार्च को होगी ऑफलाईन प्रारंभिक प्रतियोगिता

छपरा। प्रख्यात, अधिवक्ता, ज्यूरिस्ट, समाज सेवी ,शिक्षाविद् और 160 साल की गौरवशाली विधिक सेवा की विरासत के अभिन्न अंग राजीव रंजन सहाय के सम्मान में अपने चौथे वर्षगाँठ पर न्यूज़ फैक्ट ने मेधावी छात्र छात्राओं के लिए आर आर सहाय नोबल क्विज़ कांटेस्ट सीजन 2 का आयोजन किया है। इसकी आधिकारिक घोषणा और ऑनलाईन आवेदन का उद्घाटन बिहार राज्य के प्रख्यात् अधिवक्ता, आर आर सहाय एण्ड एसोसिएट के सीनियर मैनेजिंग पार्टनर और डब्ल्यूजेएसए के मेम्बर (लीगल) रोहन प्रियम सहाय ने किया। उद्घाटन के साथ ही ऑनलाईन आवेदन शुरु हो गया है। वेब न्यूज़ पोर्टल https://newsfact.in पर वांछित सूचनाएँ और आवेदन (रजिस्ट्रेशन) का फार्म उपलब्ध है।

उद्घाटन के मौके पर अधिवक्ता रोहन प्रियम सहाय ने कहा कि कक्षा 5 से स्नातक तक के छात्र छात्रों की प्रतिभा के प्रदर्शन और निखार के उद्देश्य से आयोजकों द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। कक्षा 5 वीं से स्नातक के छात्र छात्राओं के बीच तीन ग्रुप मे विभाजित इस क्विज़ कांटेस्ट में सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान विषय पर आधारित 50 वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्नों की लिखित परीक्षा ली जाएगी। द आर आर सहाय नोबल क्विज़ कांटेस्ट के सीजन 2 में वैश्विक कोरोना महामारी के मद्देनज़र प्रतिभागियों की ऑनलाईन आवेदन की सुविधा आयोजकों को दी गयी है। वेब न्यूज़ पोर्टल न्यूज़फैक्ट डॉट इन पर ऑनलाईन आवेदन और वांछित सूचनाएँ मौजूद हैं। जिसके लिए पिछले बार की भांति इस बार भी पूरी तरह मुफ्त है।

न्यूज़ फैक्ट के प्रधान संपादक अमित रंजन ने बताया कि इस क्विज़ कांटेस्ट के ग्रुप ए में कक्षा 5 से 7 तक छात्र छात्रा, ग्रुप बी में कक्षा 8 से 10 तक के छात्र छात्रा और ग्रुप सी में कक्षा 11 से स्नातक के छात्र छात्रा शामिल होंगे। क्विज़ कांटेस्ट के प्रारंभिक राउंड का आयोजन आगामी 6 मार्च को छपरा शहर में दिन के 10 बजे से 12 बजे तक होगी, लिखित परीक्षा एक घंटे की होगी।

उन्होंने बताया कि क्विज़ कांटेस्ट के संयोजन के लिए न्यूज़ फैक्ट द्वारा शहर के संभ्रांत लोगों की एक उप समिति बनाई गई है जिसके अध्यक्ष शिक्षाविद् और विश्वेश्वर दयाल सिन्हा मेमोरियल महिला महाविद्यालय, सांढ़ा, छपरा के सचिव प्रभात कुमार सिंह को मनोनीत किया गया है।

आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा का संचालन, मूल्यांकन और वीक्षण का कार्य विविध क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा किया जाएगा। उपसमिति प्रत्येक ग्रुप में सर्वाधिक अंकों के आधार पर एक से दस स्थान प्राप्त करने वाले सफल प्रतिभागियों की सूची न्यूज़ फैक्ट को मुहैया कराएगी और सफल प्रतिभागियों को न्यूज़ फैक्ट के चौथे वर्षगाँठ पर पुरस्कार समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा।

इस क्वीज़ कांटेस्ट से संबद्ध सूचनाएँ newsfact.in पर प्रकाशित की जाएँगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *