
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के 4 जजों की ओर से CJI पर लगाए गए आरोपों को लेकर राहुल गांधी ने बैठक की..
बैठक के बाद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, राहुल गांधी ने कहा कि ये संवेदसील मुद्दा है। जजों का आरोप बेहद अहम है। ये घटना पहली बार हुई।कांग्रेस ने कहा कि जजों की मौत से कांग्रेस चिंतित हैं। आरोपों पर सुप्रीम कोर्ट की पूरी बेंच सुनवाई करे। जज लोया की मौत पर सवाल उठ चुके हैं।
बता दें आजाद भारत के इतिहास में पहली बार सुप्रीम कोर्ट के 4 जजों ने शुक्रवार को मीडिया के सामने आकर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की प्रशासनिक कार्यशैली पर सवाल उठाए। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद चारों जजों ने एक चिट्ठी जारी की, जिसमें गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
जजों के मुताबिक यह चिट्ठी उन्होंने चीफ जस्टिस को लिखी थी। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को संबोधित 7 पन्नों के पत्र में जजों ने कुछ मामलों के असाइनमेंट को लेकर नाराजगी जताई है। बता दें कि जजों का आरोप है कि चीफ जस्टिस की ओर से कुछ मामलों को चुनिंदा बेंचों और जजों को ही दिया जा रहा है।
