दिल्ली डायरी : सावन में महादेव

कमल की कलम से !

दिल्ली के शिव मंदिरों की खोज में आज का रुख श्री शिव शक्ति मन्दिर की ओर.

भगवान शिव और देवी कात्यानी माता का मन्दिर एक साथ देखना हो तो चलिए किलोकरी गाँव और एक खूबसूरत साथ ही भव्य मंदिर का दीदार करें. यह मन्दिर
रिंग रोड, किलोकरी, फेज 1, सनलाइट कॉलोनी में स्थित है.
यह मंदिर दक्षिण और उत्तर भारतीय मंदिर वास्तुकला की शैली में बनाया गया है. मंदिर पूरी तरह संगमरमर से बनाया गया है. मंदिर परिसर लगभग 4 एकड़ में फैला हुआ है और कई छोटे और बड़े मंदिरों में विभाजित किया गया है.
श्री राम दरबार, श्री गणेश जी और मां कात्यानी जी की मूर्ति स्थिपित है.

यह इस मंदिर का सबसे विशाल और भव्य स्थान जो कि मंदिर परिसर का स्वागत कक्ष कहा जाता है. स्वागत कक्ष के बायें तरफ भगवान हनुमान और भगवान भैरों का मंदिर है. इसके पश्चात् श्री शिव दरबार मंदिर है. शिव के मंदिर के ऊपर भगवान शिव की पीतल की बड़ी मूर्ति स्थिपित है जो कि इस मंदिर को विशेष बनाती है. (तस्वीर में आप इसे देख सकते हैं).

इस मंदिर में मनोकामना वृक्ष है जहां पर लोग अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए आते है. शिव शक्ति मंदिर परिसर में भगवान शनि देव का मंदिर भी है.

श्री शिव शक्ति मंदिर की स्थापना श्री दुर्गाचरणानुरागी संत बाबा नागपाल जी द्वारा 1978 में किया गया था. जिनकी मृत्यु 1998 में ही हो गई थी. इस मंदिर का संचालन का कार्य श्री आद्या कात्यायनि शक्ति पीठ मंदिर ट्रस्ट, छत्तरपुर, नई दिल्ली द्वारा किया जाता है.

इस शिव शक्ति मंदिर में धार्मिक, सांस्कृतिक, शैक्षिक और सामाजिक अनुष्ठानों का आयोजन भी किया जाता है. शिव शक्ति मंदिर में सभी त्यौहार मनाये जाते है विशेष कर शिवरात्रि, दुर्गा पूजा व नवरात्र के त्यौहार पर विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है.

पूजा का समय

जाड़े में – सुबह 06:00 से 12:00 बजे तक और दोपहर 03:00 से 09:00 बजे तक.
गर्मी में – सुबह 06:00 से 12:00 बजे तक और शाम 04:00 बजे से रात 10:00 बजे तक.

कैसे पहुँचें ?

नजदीकी मेट्रो स्टेशन इंद्रप्रस्थ , निजामुद्दीन , आश्रम

बस स्टैंड महारानी बाग

जहाँ से 392 , 611 , 711 , 392B , 422 , 473 , 473A , 473 , 491 , 534 , 534A , 543A , 543B नम्बर की बस गुजरती है.

Related posts

Leave a Comment