आज पटना सिटी में रुद्र चण्डी सेना के द्वारा समाज में विलुप्त हो रही पक्षियों को मध्य नजर रखते हुए, SAVE_BIRDS नाम से मुहीम चलाया जा रहा है । इस मुहिम का मकसद है कि लोग अपने व्यस्त दिनचर्या में से थोड़ा समय पशु पक्षियों के लिए भी निकालें और समाज में एक जागरूकता आए बेजुबान पशु पक्षियों के प्रति ! महानगरों में बहुत सारे पशु पक्षी गर्मी की तपिश से पानी ना मिलने की वजह से मर जाता है। संस्था के लोग
समाज से निवेदन करते हैं कि वो अपने व्यस्त दिनचर्या में से थोड़ा समय पशु पक्षियों के लिए भी निकालें और अपने घरों के छत पर उनके लिए खाना और पानी की व्यवस्था करे ।
इस मुहिम में संगठन के “नवनीत सिंह”, विराट जसवाल ,ज्योति कपूर, राज्यश्री कुमारी, विशाल कुमार, विवेक कुमार, पवन जयसवाल , रेयांश चन्द्रवंशी, आदर्श चंद्र ,रोहित चौहान, मिक्की ,आयुष पटेल ,सोनू गुप्ता, ऐनी सिन्हा , राजेश केसरी,अमन राज और निशान कश्यप समेत अन्य लोगों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी दिखाई ।।