फुलवारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत फुलवारी शरीफ पटना के इमारतें शरिया मे वक़्फ़ बचाओ संविधान बचाओ गांधी मैदान में होने के वाली रैली की तैयारी की समीक्षा की गई। वक्फ बोर्ड के विरुद्ध जो केंद्र सरकार द्वारा बिल लाया गया है उसका विरोध करते हुए संविधान बचाओ रैली में शामिल हो कर सरकार का विरोध करना है,ये बातें राजद पूर्व विधायक उदय माँझी ने कही,ताकि इस बिल को सरकार वापस ले और पुनः वक्फ बोर्ड स्थापित हो सके।
मुसहर भुइयां शोषित वंचित जन अधिकार जागृति चिंतन अभियान के संस्थापक और संचालक उदय मांझी राजद पूर्व विधायक फुलवारी पटना ने इमारतें ई शरिया फुलवारी शरीफ से आग्रह किए हैं कि 29 जून को पटना के गांधी मैदान में पहुंचकर वक्फ बोर्ड,संविधान बचाओ रैली को सफल बनाने हेतु पूरे बिहार से भारी से भारी संख्या में उपस्थित हो कर कार्यक्रम को सफल बनाए। वक्फ बोर्ड के विरुद्ध काला बिल वापस लो।
इस कार्यक्रम में इमारतें शरिया के सभी लोगों के साथ साथ राजद नेता फुलवारी विधानसभा क्षेत्र के मो आशिफ इकवाल उर्फ लड्डू, मो सोनू, मो शाहनवाज, मो मुन्ना, मो शाकिब, हरिनारायण यादव जी शुभम यादव जी फुलवारी शरीफ प्रभारी,अरूण सिंह फुलवारी शरीफ प्रखण्ड अध्यक्ष,श्रवण यादव, ध्रुव यादव, मुन्ना यादव, राजकिशोर साव, मुन्ना मांझी,अजय मांझी, दिनेश मांझी, महेंद्र मांझी डब्लू मांझी,छोटू मांझी, धर्मेंद्र इत्यादि दर्जनों लोग मौजूद रहे
