एक धर्म के खिलाफ जहर उगलने वाले मंत्रियों पर नरेंद्र मोदी कब कार्रवाई करेंगे ۔ पप्पू यादव
ब्यूरो रिपोर्ट
पटना 30- जनवरी 2020
पप्पू यादव ने सीएए-एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ आज भाजपा की जमकर खिंचाई की। वे आज पटना के लालबाग, समनपुरा एवं छोटी खगौल में जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थें।
जब तक सरकार इस काले कानून को वापस नहीं लेगी आन्दोलन जारी रहेगा
जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने नरेन्द्र मोदी की सरकार को चेताते हुए कहा कि जब तक सरकार इस काले कानून को वापस नहीं लेगी तब तक हर चौक-चौराहों पर आंदोलन की अलख जलती रहेगी। पुरे राज्य के गांव -गांव और हर जगह ऐसे धरना-प्रदर्शन होंगे।
केंद्रीय मंत्रियों पर धार्मिक दुर्भावना के आधार पर दिए गए बयान पर पीएम से कार्रवाई की मांग
श्री यादव ने केंद्रीय मंत्रियों पर धार्मिक दुर्भावना के आधार पर दिए गए बयान पर पीएम से कार्रवाई की मांग की है, क्योंकि उन्होंने ही कहा कि उनकी सरकार सबके विश्वास पर खरी उतरेगी, लेकिन एक धर्म के खिलाफ इनके मंत्री ही बयान देकर देशवासियों का विश्वास तोड़ रहे हैं यह कहां का न्याय है। क्या ऐसे बयान वीर से देश में विकास हो सकता है और बिना सब को साथ लिए देश आगे नहीं बढ़ सकता है जो यह सरकार नहीं कर रही है।
नीतीश सरकार की हालत सांप छछूंदर जैसी
उन्होंने नीतीश सरकार को दोहरा रवैया वाला बताया और कहा कि एक तरफ तो वो भाजपा के साथ खड़े हैं तो दूसरी ओर मुसलमानों को को भी खुश रखने के लिए बयानबाजी भी करते हैं जिससे यह साबित होता है कि इनकी हालत सांप छछूंदर जैसी हो गई है। बिहार की जनता ऐसी राजनीति को ना पहले पसंद की है ना आगे पसंद करने वाली है।
10 फरवरी को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना – एजाज
इस मौके पर राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने कहा कि 10 फरवरी को पटना सहित राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर इन मुद्दों पर धरना दिया जाएगा।
इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अखलाक अहमद, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद के अलावा महासचिव राजेश रंजन पप्पू, अकबर अली परवेज प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कुशवाहा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अकबर अली सहित अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित थे।