11 अक्टूबर 19, सीवान। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की डबल इंजन की सरकार भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी है। तेजस्वी ने सीवान के दरौंदा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेवार ठहराया। उन्होंने कहा कि यदि लोकसभा चुनाव के वक्त ही नीतीश दूसरे उम्मीदवार को टिकट दे दिए होते तो करोड़ों रुपयों का अनावश्यक खर्च बच जाता और पैसा विकास के काम में लगता। इससे बिहार की प्रगति होती। गुरुवार को तेजस्वी चैनपुर बाजार में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।
बता दें विधानसभा क्षेत्र दरौंदा लोकसभा क्षेत्र सीवान का हिस्सा है। 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में जदयू उम्मीदवार कविता सिंह को दरौंदा से जीत मिली थी। 2019 के लोकसभा चुनाव में जदयू ने कविता सिंह को सीवान से टिकट दिया और उन्हें जीत मिली। कविता सिंह के लोकसभा जाने की वजह से यह सीट खाली हुई है।
तेजस्वी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में बेरोजगारी बढ़ रही है और लोग बाढ़ से तबाह हैं। आम जन के मुद्दों पर सरकार गंभीर नहीं है। सीएम पर हमला करते कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसको नीतीश कुमार ने ठगा नहीं। वे सिर्फ कुर्सी बचाने के चक्कर में सूबे को बर्बाद कर रहे हैं। बिहार में अपराधियों की जगह पुलिस का एनकाउंटर हो रहा है। शराबबंदी का उद्देश्य नशा उन्मूलन नहीं होकर आर्थिक दोहन हो गया है। पूरे देश में आर्थिक मंदी है।