सरदार पटेल पखवाड़ा में कार्यक्रम का हुआ आयोजन, गरीबों में कपड़े और बच्चों की भाषण प्रतियोगिता हुई।

मधुबनी जिले के जयनगर अनुमंडल के देवधा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सरदार पटेल पखवाड़ा मानते हुए आज एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन राजनगर के विधायक रामप्रीत पासवान एवं जयनगर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सह एनडीए के अनुमंडल संयोजक कैलाश पासवान ने संयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम वहाँ के स्कूली बच्चीयों के द्वारा स्वागत गान और अतिथियों को मिथिला परंपरा अनुसार पाग, माला और दोपट्टा पहना कर किया गया।
कार्यक्रम के शुरू होने ले कुछ देर पश्चात मुख्य अतिथि मधुबनी विधान पार्षद एवं मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष सुमन महासेठ पहुंचें। उनके पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेंद्र पूर्वे एवं मंच संचालन श्याम गुप्ता के द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम में गरीब लोगों के बीच कपड़े का भी वितरण किया गया।इसके बाद स्कूली बच्चों के बीच भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमे विजेता को इनाम स्वरूप शील्ड कप ओर नगद राशि दी गयी।वहीं, अपने भाषण में वक्ताओं ने सरदार पटेल को जीवनी के बारे में बताया और केंद्र सरकार की उपलब्धि बताये।इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *