दीदीजी फाउंडेशन संस्कारशाला में सरस्वती पूजा धूमधाम के साथ मनायी गयी

पटना, 26 जनवरी राजधानी पटना के कुरथौल स्थित दीदीजी फाउंडेशन संस्कारशाला में सरस्वती पूजा धूमधाम के साथ मनायी गयी।

इस अवसर पर दीदीजी फांउडेशन की संस्थापक, राष्ट्रीय-राजकीय सम्मान से अंलकृत डा. नम्रता आनंद
ने कहा, पंचांग के अनुसार, माघ शुक्ल पंचमी को वसंत पंचमी और सरस्वती पूजा का आयोजन करते हैं इस दिन से भारत में वसंत ऋतु की शुरुआत होती है.बसंत पंचमी को माघ पंचमी भी कहा जाता है। बसंत पंचमी का पर्व बहुत उल्लास के साथ मनाया जाता है। बसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजा भी की जाती है.

इस दिन साहित्य, शिक्षा, कला इत्यादि के क्षेत्र से जुड़े लोग विद्या की देवी सरस्वती की पूजा-आराधना करते हैं।पुराणों के अनुसार बसंत पंचमी के दिन ही माता सरस्वती का जन्म हुआ था। मन्यता है कि सृष्टि के रचियता भगवान ब्रह्मा के मुख से वसंत पंचमी के दिन ही ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती का प्राकट्य हुआ था। इसलिए इस दिन सरस्वती माता की विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है।मां सरस्वती को विद्या, बुद्धि, संगीत, कला और ज्ञान की देवी माना जाता है. इस दिन मां सरस्वती से विद्या, बुद्धि, कला और ज्ञान का वरदान मांगा जाता है।

इस अवसर पर समाजसेवी मिथिलेश सिंह, चुन्नू सिंह, जन स्वास्थ्य कल्याण समिति के सचिव डॉक्टर एलबी सिंह, रंजीत ठाकुर,करण रूद्र, प्रवीण कुमार बादल, प्राची, रश्मि, रिया, रागनी ,आशी,सपना, प्रियंका, स्वाति ,दीपक , खुशी ,रितिका राजा, अंजली, राज, प्रीति ,अंजना ,पवन, समेत कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *