पटना, 05 फरवरी सामाजिक संगठन दीदीजी फाउंडेशन में आज विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा धूमधाम के साथ मनायी गयी। राजधानी पटना के कुरथौल स्थित फुलझड़ी गार्डन में दीदीजी फाउंडेशन के संस्कारशाला में बसंत पंचमी के अवसर पर विद्या की अधिष्ठात्री मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना की गयी।सरस्वती पूजा को लेकर बच्चों में खासा उल्लास रहा। छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बसंत पंचमी की बधाई दी।इसके बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।
इस अवसर पर दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापिका और राष्ट्रीय-राजकीय सम्मान से अंलकृत डा. नम्रता आनंद ने कहा, बसंत पंचमी के दिन ज्ञान, वाणी और विद्या की देवी मां सरस्वती की विधि-विधान के साथ पूजा आराधना की जाती है।
मां सरस्वती की पूजा करने से मां प्रसन्न होकर भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती हैं। उन्होंने कहा, जिन भक्तों पर मां सरस्वती की कृपा बरसाती हैं उन्हें कला, संगीत और शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलती है। बसंत पंचमी के दिन मां को प्रसन्न करने के लिए सरस्वती वंदना और सरस्वती मंत्रों का जाप करना चाहिये।
डा. नम्रता आनंद ने कहा, बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती की पूजा करने से विशेष लाभ की प्राप्ति होती है। देवी सरस्वती को सृष्टि, ज्ञान, संगीत, कला, ज्ञान और शिक्षा की अधिष्ठाती देवी माना गया है। इस दिन पीला वस्त्र पहनने, माथे पर पीला चंदन लगाने और शैक्षाणिक संस्थानों में माता सरस्वती की पूजा करने का महत्व होता है।