वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहे लोगों की पाटलिपुत्र वारियर्स के योद्धाओं द्वारा लगातार सहायता करना सराहनीय कार्य : राजीव रंजन प्रसाद
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष एवं जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद के निर्देश पर अभाकाम, बिहार एवं उसके संभागों के द्वारा लगातार कोरोना पीड़ितों की मदद की जा रही है। राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि पाटलिपुत्र वारियर्स के योद्धाओं के द्वारा लगातार पीड़ितों के सहायतार्थ सराहनीय प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश सचिव मनोज कुमार सिन्हा के द्वारा इंदिरा नगर, राजापुल एवं चैनपुर मोहल्ले में हर रोज कमाने और खाने वाली बिरादरी को चिन्हित कर उन्हें राशन सामग्री उपलब्ध कराया गया।
निम्न मध्यम वर्गीय एवं अतिसूक्ष्म, सूक्ष्म तथा लघु इकाई के कारोबारियों की हालत खराब।
प्रदेश महासभा एवं पाटलिपुत्र वारियर्स के प्रवक्ता अतुल आनंद सन्नू तथा महासभा के प्रदेश सचिव मनोज कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से कहा क़ि कोरोना वायरस ने मानव जाति को संकट में डाला है। देशभर में लॉक डाउन तीसरे चरण में पहुंच गया है। काफी लंबा अंतराल हो गया है, ऐसे में इस वैश्विक महामारी से जूझ रहे निम्न मध्यम वर्गीय एवं अतिसूक्ष्म, सूक्ष्म एवं लघु इकाई के कारोबारियों की हालत खराब हो रही है जो कि चिंता का विषय है।
इस कार्य में सहयोग करने वालों में समीर प्रसाद उर्फ गोलू जी, आलोक कुमार सिन्हा ,रोहित कुमार, अतुल कुमार, जय किशन यादव, विक्की, दीपू, सानू कुमार, विकास , अजय बबलू, पप्पू सिंह ,अमित कुमार यादव ,आशुतोष कुमार ,अजय गिरी ,प्रिंस कुमार, साकेत, रवि कुमार, आलोक भारद्वाज, नंदकिशोर, अविनाश श्रीवास्तव आदि प्रमुख थे।