सपना चौधरी के ठुमकों से होगा नए साल का आगाज : आनंद कुमार
पटना, 23 दिसंबर 2019 : अगर आप पुराने साल को शानदार तरिके से अलविदा और भव्य स्वागत करना चाहते हैं, तो तैयार जो जाईये। क्यूंकि 30 दिसंबर 2019 को राजधानी पटना के ज्ञान भवन में हरियाणवी सेंशेसन सपना चौधरी का लाइव कंसर्ट आयोजित किया जा है। पटना में सपना चौधरी का लाइव कंसर्ट पहली बार आयोजित हो रहा है। उनके साथ बॉलिवुड सिंगर कनिका चौधरी और दानिश खान भी इस कंसर्ट में लाइव परफॉरमेंस देंगी। ये जानकारी आज इस लाइव कंसर्ट के आयोजक आनंद कुमार ने आज पटना में एक प्रेस वार्ता के दौरान दी.
उन्होंने बताया कि बॉलिवुड की इस शानदार शाम में पटनाइट्स को फुल टू मनोरंजन के साथ साथ मिलेगा लजीज वयंजनो का तौहफा। इसमें तीन तरह के पास से एंट्री होगी। वीवीआईपी, वीआईपी और स्पेशल पास के जरिये ही एंट्री होगी, जिसके लिए क्रमशः 5000, 2500 और 1000 का शुल्क होगा। 5000 वाले वीवीआईपी में कपल एंट्री होगी और यह फ्रंट रो होगा। उसके २५०० वाले वीआईपी पास में भी कपल एंट्री होगा, जिसमे स्नैक्स की व्यवस्था होगी और स्पेशल पास पर सिंगल एंट्री होगी।
आपको बताते चलें कि पास आर्किड माॅल, ए एन कालेज के अपोजिट, बोरिंग रोड, पटना, जीआईआईटी, पंजाब एण्ड सिन्ध बैंक के सामने, डाकबंगला चौक, पटना समेत कई जगहों पर उपलब्ध होगा।
इस प्रेस वार्ता में शिखा नरूला, मुस्कान शास्त्री उपस्थित रहे।
पास इन जगहों पर उपलब्ध है।
उन्होंने बतया कि आर्मी और एक्स आर्मी अफसर के परिवार को पास पर २० % डिस्कांउट मिलेगा! साथ ही १० पास एक साथ खरीदने पर भी १० % डिस्काउंट मिलेगा।