संकट के समय में छात्र- मज़दूरों के हित में पप्पू यादव का खड़ा होना सराहनीय कदम -एजाज अहमद

30 अप्रैल 2020 : जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने बताया कि पार्टी द्वारा बाटें गयें अनाज से लोगों को संकट की स्थिति में पप्पू यादव एवं जन अधिकार पार्टी ने राहत समान देकर एक बेहतरीन कार्य किया है और अब लोग यह कहने लगे हैं कि राज्य सरकार लाक डॉउन की स्थिति में पूरी तरह से फेल हो गई है जब बिहार से बाहर के लोगों को लाने की बात हो रही है तो सरकार ने हाथ खड़े कर दिए हैं और उससे पहले लोगों को आर्थिक मदद या अनाज तथा अन्य सामग्रियों की मदद में भी लालफीताशाही के कारण लोगों को राहत नहीं मिल सका ,यह चिंता का विषय है ।
पप्पू यादव के इन कार्यों से लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं। जाप (लो०) की सेवा से खुशी के साथ अब आम लोगो में चर्चा होने लगा है, लोगों के जुबान पर है कि ऐसे व्यक्ति के हाथ में राज्य की बागडोर हो और उनकी पार्टी का प्रतिनिधित्व सभी क्षेत्रों में हो तभी राज्य में आम जनों का कल्याण हो सकता है। आज जब राज्य में छात्रो और मजदूरों को लाने की बात चल रही है ,तब सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने हाथ खड़े कर लिया है,जबकि पप्पू यादव ने अपने स्तर से गाड़ियों की व्यवस्था भी कर दी है ,जब एक व्यक्ति और पार्टी के नेता – कार्यकर्ता समय रहते हुए जरूरतमंद लोगों को मदद करने की ठाना है तब सत्ता पक्ष और विपक्ष वाले नेता क्यों नहीं दिखाई दे रहे हैं,आखिर लोगों का सवाल भी जायज है। पूरा विश्व  कोरोना वायरस से जूझ रहा है, भारत में उक्त वायरस से लगातार संक्रमित व्यक्ति की संख्या बढ़ती जा रही है। बिहार की स्थिति भी अच्छी नही है।
इसी क्रम में पूरे राज्य भर में अभियान चल रहा है और विभिन्न स्थानों पर पार्टी के सभी स्तर के नेता और कार्यकर्ता पूरी सक्रियता के साथ लगे हुए हैं
वहीं औरंगाबाद मे जाप के प्रदेश महासचिव संदीप सिंह समदर्शी लगातार जरूरतमंद लोगों तक उनके घरों पर जाकर राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं। औरंगाबाद शहर से लेकर रफीगंज तथा मदनपुर के पंचायत के गांवों में घुम – घुम कर जरूरत मंद लोगों को सुखा राहत सामग्री पहुंचाया गया है जहां भी किसी को जरूरत होगी पार्टी के कार्यकर्ता लगातार उन इलाकों से लेकर गांव  तक जाकर जाप की टीम सर्वे कर रही है, किसी भी पंचायत एवं गांव को वंचित नहीं होने दिया जाएगा ।जाप के लोगों का सेवा ही बड़ा धर्म और मजहब है। इस बीच आज जाप टीम मदनपुर प्रखण्ड के एरकी कला और दधपी पंचायत के तेलडीहा, कमात, कठरी ईशापुर, रतनपुरा माया बिगहा रसलपुर कोसडीहरा, खेसर, गेवाल बिगहा, बहलोला सहित अन्य टोले में जरूरतमंदों के बीच चावल, दाल, आलू , नमक सहित अन्य सामग्री मुहैया कराई गई। जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक राहत सामग्री में कोई कमी नहीं आने देंगे जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद पप्पू यादव लगातार बिहार के हर क्षेत्र में अपने पाटीॅ के कार्यकर्ताओं को निर्देश दे रहे हैं। जाप कार्यकर्ताओं ने ठाणा है कि  जितना संभव हो सकेगा, हमलोग ने भी लोगों के बीच रहकर हम सभी किसी को भी भुखा नहीं रहने देगें। जरूरत पड़ी तो हम लोगों को आर्थिक भी मदद करेगें और शुई – दवाई का भी व्यवस्था करेगें। इस मौके पर पार्टी के सुरेन्द्र कुमार सिंह, पूर्व जिला पार्षद सदस्य संजय राम अनिल कुमार, सुभाष कुमार, मुन्ना कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, पप्पू कुमार, रितेश राम सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment