संजय दत्त के परिवार, बॉलीवुड और उनके फैंस की दिलों की धड़कने तब तेज हो गईं, जब उन्हें अगस्त महीने में ये पता चला कि बॉलीवुड के ‘बाबा’ लंग कैंसर से लड़ रहे हैं. अगस्त महीने में संजय दत्त के बारे में खबर आई थी कि उन्हें स्टेज 4 लंग कैंसर है. संजय दत्त ने हाल ही में एक वीडियो के सहारे इस बीमारी के बारे में बात की है और अपने चिर परिचित अंदाज में फैंस को कहा है कि वे इस बीमारी को हरा कर ही दम लेंगे. संजय के इस वीडियो को मशहूर हेयर स्टायलिस्ट आलिम हकीम ने पोस्ट किया है. इस वीडियो में संजय हेयरकट लेते हुए देखे जा सकते हैं.
संजय ने इस वीडियो में कहा- हाय. मैं संजय दत्त हूं. वापस सलून में आकर अच्छा लगा. मैंने हेयरकट कराया है. अगर आप देख पा रहे हैं तो मैं कहना चाहूंगा कि मेरी जिंदगी में एक नए घाव ने एंट्री ली है लेकिन मैं इसे हरा दूंगा. मैं इस कैंसर की बीमारी से जल्द निजात पा लूंगा.
वीडियो में संजू बाबा ने न सिर्फ अपनी बीमारी को लेकर बात की बल्कि उन्होंने उऩकी आने वाली फिल्म केजीएफ के लेकर भी एक बड़ी जानकारी अपने फैंस के दी है. बात करते हुए कहा कि वे केजीएफ चैप्टर 2 फिल्म के लिए वे दाढ़ी बढ़ा रहे हैं. वे इस फिल्म में मेन विलेन अधीरा का रोल कर रहे हैं. केजीएफ चैप्टर 2 के अलावा संजय दत्त के पास कई फिल्में हैं. इनमें भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया, टोरबाज, शमशेरा और पृथ्वीराज जैसी फिल्में शामिल हैं.
इससे पहले संजय की बीमारी के बारे में बात करते हुए मान्यता दत्त ने कहा था कि उनके परिवार ने साथ में काफी संघर्ष झेले हैं और उन्हें उम्मीद है कि ये दौर भी गुजर जाएगा. मान्यता का कहना था कि भगवान ने उन्हें एक बार फिर चुनौतियों का सामना करने के लिए चुना है और उन्होंने फैंस से दुआओं, आशीर्वाद और प्रार्थनाओं की अपील की थी.
आपको बता दें कि कोरोना काल के दौरान संजय दत्त की फिल्म सड़क 2 रिलीज हुई थीं. इस फिल्म में वह पूजा भट्ट, आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर के साथ नजर आए थे. महेश भट्ट द्वारा निर्देशित इस फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर 12 मिलियन से अधिक डिस्लाइक्स मिले थे जो अपने आप में रिकॉर्ड है.