दानापुर में संघर्ष सामाजिक विकास समिति द्वारा ब्यूटीशियन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्राओं ने बेहतरीन परिधान में मेकअप के द्वारा प्रतियोगिता में शामिल हुई।

इसमें संघर्ष की छात्राएं जो इस संस्था में ब्यूटीशियन का कोर्स करती है, उनके द्वारा ही कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं के प्रतिभा में निखार के साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।

साथ ही साथ इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं को आत्मनिर्भर बना कर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करना है जिससे कि वह घर पर रहकर भी अपनी जीविका का साधन उत्पन्न कर सके।

इस कार्यक्रम में संस्था के उदय कुमार शर्मा, शिक्षिका निधि प्रकाश, कल्पना कुमारी ,नीतू कुमारी के साथ बड़ी संख्या में प्रतिभागियों के साथ संस्था की छात्राएं उपस्थित थी।
