कमल की कलम से
आज आपकी सैर कर रहें है रमेशनगर में स्थित सनातन धर्म मन्दिर की.
सबसे अच्छे मंदिरों में से एक है ये अभी तक जहाँ कहीं भी मैं गया हूँ. इस मंदिर की आभा आध्यात्मिक है. शांति से प्रार्थना करने के लिए अनुकूल माहौल की उम्मीद की जा सकती है. बहुत शान्ति है यहाँ.
यहां सभी प्रमुख हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां हैं. आरती तो अद्भुत है और इसमें भाग लेने लायक है – सभी देवी-देवताओं की आरती एक-एक करके गाई जाती है.
सबसे अच्छे मंदिरों में से एक है ये अभी तक जहाँ कहीं भी मैं गया हूँ। इस मंदिर की आभा आध्यात्मिक है। शांति से प्रार्थना करने के लिए अनुकूल माहौल की उम्मीद की जा सकती है। बहुत शान्ति है यहाँ।
यहां सभी प्रमुख हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां हैं। आरती तो अद्भुत है और इसमें भाग लेने लायक है – सभी देवी-देवताओं की आरती एक-एक करके गाई जाती है
इसके अलावा यहाँ शौचालय भी हैं – पुरुषों और महिलाओं के लिए। और वे बहुत ही स्वच्छ हैं.
गेट पर एक जूता-स्टैंड भी है.
इस श्री सनातन धर्म मंदिर में सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए स्थानीय लोगों के अलावा आसपास स्थित क्षेत्र जैसे राजौरी गार्डन, मानसरोवर गार्डन, कीर्तिनगर से भी भक्त जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं.
अब हम देखते हैं इसका इतिहास और इसकी विशेषता !
श्री सनातन धर्म मंदिर रमेश नगर की स्थापना वर्ष 1956 में हुई थी नागर शैली में बने इस मंदिर में सबसे पहले हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की गई, उसके बाद धीरे-धीरे इसमें कई भगवान व माता का दरबार शामिल होता गया.
मंदिर में हर समय भजन-कीर्तन होता रहता है. इसके अलावा साफ-सफाई का खास ध्यान रखा जाता है. मंदिर परिसर में सुरक्षाकर्मियों की भी तैनाती की गई है, जिससे किसी प्रकार की परेशानी भक्तों को न हो.
सावन के महीने में मंदिर में उत्सव का माहौल रहता है. सावन को लेकर मंदिर में विशेष तैयारियां की जाती हैं. यहां दूर दूर से स्वयंसेवक मंदिर में सेवा करने के लिए पहुंचते हैं.
ù
यहाँ पहुँचना बहुत आसान है.
मेट्रो स्टेशन रमेशनगर है और
बस स्टैंड बाली नगर है. मंदिर से 100 मीटर की दूरी पर स्थित इस स्टैंड से कई बसें गुजरती है जिनमें से प्रमुख बस निम्नांकित है.
816 , 817 , 847 , 801 , 826 , 810 , 832 , 833 , 861 , 820 , 823 , 854 , 861
निजी सवारी से जाने वालों के लिए पार्किंग बहुत बड़ी समस्या है. बीच बाजार स्थित होने के कारण गाड़ी कहीं भी नहीं लगा सकते.