पटना : भारत के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड, सैमसंग ने अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज़ गैलेक्सी ए54 5जी और गैलेक्सी ए34 5जी के लॉन्च की घोषणा कर दी। प्रीमियम लुक और फील के साथ और ड्यूरेबिलिटी के लिए डिज़ाईन किए गए गैलेक्सी ए54 5जी और गैलेक्सी ए34 5जी में लंबी चलने वाली बैटरी और बेहतर मनोरंजन फीचर्स हैं, जिनके कारण यह उपभोक्ताओं को बहुत ज्यादा पसंद आएगा।
गुफरान आलम, सीनियर डायरेक्टर, मोबाइल बिजनेस, सैमसंग इंडिया ने कहा, ‘‘सैमसंग में हम इनोवेशन को जनसमूह तक पहुँचाने में यकीन करते हैं, और गैलेक्सी ए54 5जी और गैलेक्सी ए34 5जी हमारी इस प्रतिबद्धता के प्रमाण हैं।
ये डिवाईस हमारे सिग्नेचर गैलेक्सी डिज़ाईन और नाईटोग्राफी जैसे फ्लैगशिप फीचर्स के साथ प्रीमियम अनुभव प्रदान करती हैं। नाईटोग्राफी की मदद से उपभोक्ता कम रोशनी में भी शार्प इमेज और वीडियो शूट कर सकते हैं। गैलेक्सी ए54 5जी और गैलेक्सी ए34 5जी से भारतीय उपभोक्ताओं के बीच 5जी का एडॉप्शन बढ़ेगा और सैमसंग को देश में अपनी 5जी लीडरशिप मजबूत करने में मदद मिलेगी।’’
गैलेक्सी ए54 5जी और गैलेक्सी ए34 5जी आईपी 67 रेटिंग के साथ स्पिल एवं स्प्लैश रज़िस्टैंस प्रदान करते हैं। ये डस्ट और धूल के लिए भी रज़िस्टैंट हैं। दोनों डिवाईसेज़ के डिस्प्ले में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा है। गैलेक्सी ए54 5जी में 50 मेगापिक्सल ओआईएस प्राईमरी लैंस और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाईड लैंस है, जबकि ए34 5जी में 48 मेगापिक्सल का ओआईएस प्राईमरी लैंस और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाईड लैंस है। दोनों मॉडलों में 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लैंस है।
गैलेक्सी ए54 5जी और गैलेक्सी ए34 5जी में सुपर एमोलेड टेक्नॉलॉजी और मिनिमाईज़्ड बेज़ेल हैं। गैलेक्सी ए54 5जी और गैलेक्सी ए34 5जी सैमसंग की डिफेंस-ग्रेड सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म नॉक्स के साथ सर्वोच्च सुरक्षा प्रदान करता है, और आपके पर्सनल डेटा को रियल-टाईम में सुरक्षित रखता है।
गैलेक्सी ए54 ऑसम लाईम, ऑसम ग्रेफाईट, व ऑसम वॉयलेट रंगों में उपलब्ध है। इसमें दो वैरिएंट है 8जीबी प्लस 128जीबी जिसकी कीमत 38,999 रूपये एवं 8जीबी प्लस 256 जीबी 40,999 रूपये में उपलब्ध है। इसके साथ ही 3,000 रु. का बैंक कैशबैक या 2,500 रु. का सैमसंग अपग्रेड ऑफर उपलब्ध है।
गैलेक्सी ए34 ऑसम लाईम, ऑसम ग्रेफाईट व ऑसम सिल्वर रंगों में उपलब्ध है। इसमें दो वैरिएंट है 8जीबी प्लस 128जीबी जिसकी कीमत 30,999 रूपये एवं 8जीबी प्लस 256 जीबी 32,999 रूपये में उपलब्ध है। इसके साथ ही 3,000 रु. का बैंक कैशबैक या 2,500 रु. का सैमसंग अपग्रेड ऑफर उपलब्ध है।