किराए के मकान में अवैध तरीके से ऑफिस चलाते पकड़े गए संपतचक सीओ

पटना। संपतचक अंचल के सीओ नंदकिशोर निराला द्वारा पत्रकार नगर थाना स्थित ऑरेंज इन होटल के बगल स्थित मकान में अवैध रुप से अपने कार्यालय का संचालन कर रहे थे।

इसकी सूचना डीएम डा चंद्रशेखर सिंह को मिली तो त्वरित कार्रवाई करते हुए जब उक्त स्थल की छापेमारी एसडीओ पटना सदर द्वारा की गयी तो अवैध तरीके से एक कार्यालय का संचालन पाया गया। छापेमारी में मनोज कुमार नाम का एक दलाल पकड़ा गया जिसके पास से एक मोबाइल मिला जिसमें अंचलाधिकारी, राजस्व कर्मचारी एवं अन्य के साथ राजस्व संबंधी दस्तावेजों एवं संदिग्ध सूचनाओं का व्हाट्सएप के माध्यम से आदान प्रदान की जानकारी प्राप्त हुयी है।

छापेमारी में इस कमरे में एक लैपटॉप, एक कंप्यूटर, एक प्रिंटर एवं राजस्व संबंधी अनेक दस्तावेज भी बरामद किए गए जो संपतचक अंचल कार्यालय से संबंधित है। अंचल के दाखिल खारिज, परिमार्जन एवं लगान रसीद से संबंधित अनेक मामलों का मोबाइल में संदेहास्पद विवरणी उपलब्ध था। इससे अंचलाधिकारी सम्पतचक की संलिप्तता स्पष्ट होती है। हैरत की बात तो यह है कि छापेमारी में कमरे में अंचल के ही एक अन्य कर्मी कार्यपालक सहायक आशुतोष कुमार भी उपस्थित पाए गए। तहकीकात के दौरान यह बात प्रकाश में आया कि इसमें संपतचक अंचल के सीओ का आवास नहीं है लेकिन अंचलाधिकारी द्वारा भाड़े के तौर पर 11 हजार रुपए प्रतिमाह नकद के तौर पर दिया जाता है।

डीएम डा सिंह ने बताया कि बिहार बोर्ड प्रक्रीर्ण नियमावली के तहत अपने कार्यालय से अन्यत्र समानांतर अवैध कार्यालय संचालित करना एवं बाह्य व्यक्तियों से अवैध ढंग से कार्य कराना घोर आपत्तिजनक है। अंचलाधिकारी को नियमत: अंचल में अवस्थित अपने कार्यालय से ही सरकारी दायित्वों का निर्वहन किया जाना है परन्तु अंचलाधिकारी सम्पतचक द्वारा नियमावली का उल्लंघन करते हुए अन्यत्र अवैध ढंग से कार्यालय का संचालन किया जा रहा है जो आचरण के विरूद्ध एवं आपराधिक कृत्य है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए शनिवार को एसडीओ पटना सदर द्वारा सीओ संपतचक के अंचल कार्यालय का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया तथा डीएम को प्रतिवेदन समर्पित किया जा रहा है। डीएम डा सिंह ने कहा कि सीओ, हल्का कर्मचारी एवं कार्यपालक सहायक के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दलाल मनोज कुमार के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के अधीन प्राथमिकी दर्ज की गई है एवं उसे जेल भेज दिया गया है।

Related posts

Leave a Comment