पटना – आयुक्त ने की गणतंत्र दिवस समारोह-2020 पर प्रदर्शित की जाने वाली झाँकियों की तैयारियों की समीक्षा

आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना संजय कुमार अग्रवाल ने आज गणतंत्र दिवस समारोह-2020 पर प्रदर्शित की जाने वाली झाँकियों की तैयारियों की समीक्षा की। आयुक्त ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह-2020 के अवसर पर 17 विभागें के द्वारा झाँकियाँ निकाली जायेंगी, जो निम्न हैः-

1. नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार, पटना- ‘‘वर्षा जल संचयन’’

2. जीविका, बिहार, पटना- ‘‘वित्तीय समावेशन से जीविकोपार्जन एवं उद्यमिता विकास’’

3. उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान, उद्योग विभाग, बिहार- ‘‘ताड़ पेड़ पर आधारित उद्योग-नीरा’’

4. मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार- ‘‘मद्य निषेध’’

5. परिवहन विभाग, बिहार, पटना- ‘‘सड़क सुरक्षा एवं मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना’’

6. महिला विकास निगम, बिहार- ‘‘महिला हिंसा के विरूद्ध बिहार सरकार की मुहिम’’

7. कृषि विभाग, बिहार-‘‘मौसम के अनुकूल कृषि कार्यक्रम’’

8. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद्, पटना- ‘‘किताबों की दुनियाँ’’

9. राज्य स्वास्थ्य समिति, पटना- ‘‘पी0एम0सी0एच0 बनेगा देश का सबसे बड़ा अस्पताल’’

10. पर्यटन निदेशालय, बिहार- ‘‘बुद्धिस्ट सर्किट से जुड़े मुख्य पर्यटक स्थल’’

11. निर्वाचन विभाग, बिहार- ‘‘Electoral Literacy fo Stronger Democracy’’

12. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार- ‘‘जल जीवन हरियाली’’

13. पथ निर्माण विभाग, बिहार- ‘‘सड़क सुरक्षा’’

14. ब्रेडा, पटना- ‘‘नीचे मछली, ऊपर बिजली’’

15. ग्रामीण विकास विभाग, बिहार- ‘‘जल-जीवन-हरियाली’’

16. जल संसाधन विभाग, बिहार- ‘‘गंगा जल उद्वह योजना’’

17. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार- ‘‘PoS मशीन द्वारा अनुदानित खाद्य वितरण’’

* आयुक्त ने निर्देश दिया कि झांकियों की ऊँचाई 15 फीट से अधिक नहीं हो, क्योंकि ज्यादा ऊचाई होने से विद्युत तार/पोल से टकराने/सटने की संभावना रहती है।

* आयुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि झांकी की निर्माण हेतु आज ही ट्रक उपलब्ध करा दी जाय। साथ ही यह सुनिश्चित करेंगे कि ट्रक अच्छी हालत में हो।

* आयुक्त ने विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि झांकी के प्रदर्शन के दौरान पूर्ण निरन्तरता बनी रहे, कोई अन्तराल न रहे। साथ ही झांकी के लिए बनाई गई आकृतियों का अगला भाग देखने में सुन्दर लगे। किसी थीम का रीपिटेशन न हो, इसे भी देख लिया जाय।

* आयुक्त ने समीक्षा के क्रम में पाया कि अब तक कुल 09 विभागों के द्वारा झांकी का थीम उपलब्ध कराया गया है। आयुक्त ने झांकी के संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कल तक सभी नोडल पदाधिकारी झांकी की थीम उपलब्ध करा दें।

* आयुक्त ने विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी झांकियाँ मंच के समक्ष एक निश्चित समय से अधिक नहीं रहे। झांकियाँ लगातार पक्तिबद्ध रूप से रहें। इसे संबंधित विभाग द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा। शेष बाकी 08 झांकी से संबंधित सार शीघ्र प्राप्त करने का निर्देश दिया ताकि गांधी मैदान में झांकी प्रदर्शन के दौरान एनाउंसर

को कोई कठिनाई नहीं हो।

* आयुक्त ने निर्देश दिया कि बाहर के जिलों से भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अपने जिले के पुलिस अधीक्षक से फोटोग्राफ तथा चरित्र प्रमाण पत्र सत्यापन कराकर प्रस्तुत करना होगा।

* आयुक्त ने कहा कि झांकी के लिए आवंटित ट्रकों की जाँच एम0वी0आई0 से निश्चित रूप से करा ली जाए। अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर, पुलिस उपाधीक्षक, नगर पटना समन्वय कर संयुक्त रूप से झांकियों का निरीक्षण् कर अपना अनापत्ति प्रमाण-पत्र देंगे। सभी झांकियों के ट्रकों को मैदान में प्रवेश करने के पूर्व विशेष शाखा के पदाधिकारी एन्टी सबोटाईज चेकिंग कर लेंगे।

* सभी विभाग के नोडल पदाधिकारी झांकी का सार/थीम जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, पटना को उपलब्ध करायेंगे, जो जिला पदाधिकारी/विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, पटना से अनुमोदन प्राप्त कर झांकी से संबंधित पुस्तिका प्रकाशन की स्वीकृत्यादेश देंगे। किसी भी धार्मिक/जातीय भावना को ठेस नहीं पहुंचे इसका भी सत्यापन आवश्यक है।

* आयुक्त ने विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि झांकी से संबंधित सभी कार्यों का अनुश्रवण कर त्रुटिरहित ढंग से यह कार्य सम्पादित करना सुनिश्चित करेंगे।

* झांकियों में प्रयोग होने वाले वाहनों के ड्राईवरों के सत्यापन हेतु इसकी सूची नगर पुलिस अधीक्षक मध्य एवं जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी को उपलब्ध करा दें। पहचान पत्र निर्गत करने हेतु जो सूची उपलब्ध करायी जायेगी उसमें संबंधित व्यक्ति का नाम, पिता का नाम, पता, थाना एवं जिला स्पष्ट रूप से अंकित हो यह सुनिश्चित कर ली जाय।

* समीक्षा के दौरा आयुक्त द्वारा निर्णय लिया गया कि हर झांकी के लिए एक नोडल पदाधिकारी एवं एक मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की जाय। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि झांकी का प्रदर्शन बेहतर तरीके से और निर्वाध तरीके से हो इसके लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।

* आयुक्त ने निर्देश दिया कि झांकी के टीम लीडर के रूप में जिला परिवहन पदाधिकारी, पटना झांकियों के प्रवेश के समय सभी कर्मचारियों एवं उससे जुड़े व्यक्तियों को अनुशासन रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *