पटना। समस्तीपुर मंडल के समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड के मध्य हायाघाट एवं थलवारा स्टेशन के बीच स्थित रेल पुल संख्या 16 (किमी 22/6-8) के निकट बाढ़ का पानी आ जाने के कारण यात्री सुरक्षा एवं संरक्षा के मद्देनजर थलवारा-हायाघाट रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है । इसके कारण 05549 जयनगर-पटना स्पेशल ट्रेन, 05550 पटना-जयनगर स्पेशल ट्रेन, 05553 भागलपुर-जयनगर स्पेशल ट्रेन, 05554 जयनगर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन, 05589 समस्तीपुर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन, 05590 दरभंगा-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन.
05593 समस्तीपुर-जयनगर स्पेशल ट्रेन, 05594 जयनगर-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन, 05283 मनिहारी-जयनगर स्पेशल ट्रेन, 05284 जयनगर-मनिहारी स्पेशल ट्रेन, 03225 जयनगर-राजेंद्र नगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन, 03226 राजेंद्र नगर टर्मिनल-जयनगर स्पेशल ट्रेन, 03227 सहरसा-राजेंद्र नगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन, 03228 राजेंद्र नगर टर्मिनल-सहरसा स्पेशल ट्रेन, 05559 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा सियालदह से 31 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 03185 सियालदह-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन बरौनी में किया जाएगा ।
राउरकेला से 31 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 08605 राउरकेला-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन बरौनी में किया जाएगा । अमृतसर से 31अगस्त को प्रस्थान करने वाली 04674 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन समस्तीपुर में किया जाएगा ।लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 31 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया जाएगा।
श्वेता / पटना