सारण के सपूत शैलेश कुमार सिंह

बिहार पत्रिका/पारस नाथ पटना
व्यवसाय समाज सेवा राजनीति के साथ ही अब फिल्म निर्माण के क्षेत्र में उतरे शैलेश किसी परिचय पहचान के मोहताज नहीं .
मूल रूप से बिहार के छपरा जिला के बनियापुर सहाजितपुर इलाके के पिपरा गांव के निवासी शैलेश कुमार सिंह ने बहुत ही अल्प समय में अपने दृढ़ इच्छाशक्ति और आत्मबल के बल पर समाज सेवा राजनीति व्यवसाय फिल्म निर्माण के क्षेत्र में अपनी एक उत्कृष्ट छवि बनाई है बनियापुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ चुके शैलेश राजनीति को समाज सेवा का एक अंग मानते है उनका कहना है कि जब तक राजनीति में स्वच्छ छवि के लोग नहीं आएंगे लोकतंत्र की आत्मा लोक में नहीं बचेगी बनियापुर विधानसभा क्षेत्र में विगत डेढ़ दशकों से लोगों के सुख-दुख के साथी बने शैलेश भूख गरीबी अंधविश्वास ऊंच नीच जात पात जैसे रूढियों को सामाजिक जागृति के बल पर तोड़ने में तो लगे ही हैं इलाके के युवाओं को स्वरोजगार कैसे मिले यह भी इनके जेहन में चल रहा है. शैलेश कहते हैं कि जन सेवा के लिए आपके पास पद हो यह जरूरी नहीं अगर आप इस देश के जागरूक नागरिक और जन समस्याओं के प्रति सजग हैं जो जनता आपको अपना नेता मानने को तैयार इसी लक्ष्य को ध्यान में रखकर बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव तक इन्होंने अपने यूथ फोरम की स्थापना की है साथ ही साथ सड़क बिजली पानी शिक्षा स्वास्थ्य अपराध नियंत्रण नशाखोरी पर विराम जैसे मुद्दों को लेकर व्यापक पैमाने पर जन जागरण अभियान चला रहे हैं. शैलेश अपने प्रोडक्शन हाउस के तहत बिहार के कई महापुरुषों पर हिंदी फिल्मों का भी निर्माण कर रहे हैं जिसमें महेंद्र मिश्र गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह गुरु डॉ एम रहमान जैसी शख्सियत शामिल है

Related posts

Leave a Comment