पटना। सैदपुर का खुला नाला ने फिर एक युवक को अपनी आगोश में ले लिया है। इस नाला को ढंककर सड़क बनाने के लिए नगर निगम में कई बार बैठकें हुयी लेकिन नतीजा सिफर रहा। गुरुवार को प्रात: 11 बजे नंद नगर कॉलोनी स्लम बस्ती (थाना -बहादुरपुर) के 35 वर्षीय मुक्कू कुमार की मौत सैदपुर खुला नाला में डूबने से हो गया। वार्ड पार्षद इन्द्रदीप कुमार चन्द्रवंशी के पहल पर पटना नगर निगम की टीम जेसीबी मशीन एवं अपने निगम कर्मियों के सहयोग से लाश को खोजने का काम शुरू किया। लाश नही मिलने पर थानाध्यक्ष बहादुरपुर द्बारा तैराक बुलाकर लाश को निकाला जा सका। स्थानीय लोग ने जिला प्रशासन एवं सरकार के विरूद्ध रंगकर्मी प्रवीण पथ (सैदपुर नहर रोड) पर कुछ क्षण के लिए सड़क जाम कर सैदपुर नाले को पाट कर सड़क बनाने की मांग की। स्थानीय लोगों एवं बहादुरपुर थाना प्रभारी के समझाने के बाद सड़क पर यातायात व्यवस्था सामान्य कर दी गयी। थाना प्रभारी द्बारा मृतक मुक्कू कुमार की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जिला प्रशासन द्बारा मृतक के परिजन को बीस हजार रुपया मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत प्रदान की गयी।
Related posts
-
प्रतापगढ़ रामपाल परिसर चिलबिला में हुआ भागवत कथा का समापन
प्रतापगढ़।चिलबिला स्थित रामपाल परिसर द्वितीय खण्ड में वृंदावन से पधारे कथा व्यास पवन देव जी महराज... -
बैंकॉक सम्मेलन में भाग लेंगे चन्द्र प्रकाश
पटना- 21 नवम्बर- राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस (इंटक) बिहार के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह, यूनियन नेटवर्क... -
मैथिली को शास्त्रीय भाषा का दर्जा का प्रस्ताव दिलाने के लिए राज्यसभा सांसद संजय झा का आभार: नीतीश प्रभाकर
दरभंगा: बिहार सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा मैथिली भाषा को शास्त्रीय भाषा सूची मे शामिल करबाने...