“तारीफ तेरी निकली दिल से” जैसी भजनों पर झूमे साईं भक्त, साईं मंदिर के 24वें स्थापना दिवस के अवसर “श्री साईं अखंड धूनी” पत्रिका का हुआ विमोचन

“शिरडी वाले साईं बाबा, आया है तेरे दर पर सवाली, लब पे दुआएं आंखों में आंसू, दिल में उम्मीदें और झोली खाली” जैसे सुंदर भजनों पर कंकडबाग स्थित श्री साईं मंदिर का पूरा क्षेत्र झूम रहा था। भक्तों ने इस कार्यक्रम जमकर का आनंद उठाया। मौका था श्री साईं शिव कृपा मंदिर के 24वें स्थापना दिवस पर आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम का।

कंकडबाग साईं मंदिर और पंच शिव मंदिर के सामने भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई। इसके पश्चात जैसे-जैसे भजनों का सिलसिला बढ़ता गया वैसे-वैसे भक्तजन भक्ति में लीन होते गए। ॐ साई म्यूजिकल ग्रुप के बेहद लोकप्रिय साई भजन गायक अमरेंद्र अम्मू ने “साई के दरबार मे आकर तर्क धरा रह जाता है”, “गली गली मे गूंजे हर पल साई तेरा एक नाम”, “तेरी हाँथ मेरी तकदीर साई मुझे अपना दास बना ले तु” इत्यादि से लोगों को सारोबार किया। इस दौरान पूरा पंडाल साईं के जयकारों से गूंज रहा था।

इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन श्री साईं मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष और जेडीयू के राष्ट्रीय सचिव सह प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह श्री साई मंदिर के न्यासी डॉक्टर सहजानंद प्रसाद सिंह, पटना नगर निगम की उपमहापौर रेशमी चंद्रवंशी, स्थानीय पार्षद कुमार संजीत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

आगत अतिथियों का स्वागत न्यास समिति के सचिव राजेश कुमार “डब्लू” समेत सभी न्यासियों ने किया। उपस्थित अतिथियों ने “श्री साईं अखण्ड धूनी” त्रैमासिक पत्रिका का विमोचन किया। इस त्रैमासिक पत्रिका का संपादन मधुप मणि “पिक्कू” ने किया है।
मुख्य रूप से उपस्थित श्री साईं मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष और जेडीयू के राष्ट्रीय सचिव सह प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने श्री साईं मंदिर के 24वें स्थापना दिवस पर तमाम भक्तजनों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि साईं के दरबार से कोई खाली नहीं जाता है। पत्रिका प्रकाशित कराने का निर्णय बहुत हीं अच्छा निर्णय है। उन्होंने कहा कि पत्रिका के माध्यम से श्रद्धालु श्री साईं के बारे और भी कई बातों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने श्री साईं के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सबसे प्रेम, सबकी सेवा करनी चाहिए। अपने जीवन को पवित्र बनाने के लिए हमें परमार्थ कार्य और दूसरों की सेवा करनी चाहिए।

आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह श्री साई मंदिर के न्यासी डॉक्टर सहजानंद प्रसाद सिंह ने पत्रिका प्रकाशन पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों को करने से मन शुद्धि के साथ अच्छे आचरण करने की शिक्षा मिलती है। इसमें सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

कार्यक्रम में उपस्थित उपमहापौर रेशमी चंद्रवंशी ने कहा कि श्री साईं मंदिर के द्वारा भजन-कीर्तन और सेवा कार्य किया जा रहा है। सभी साईं भक्तों ने अपने भावों को भजनों के रूप में अभिव्यक्त कर ईश्वर को प्रसन्न करने के लिए जो प्रयास किया है। वह सराहनीय है। साईं भजनों के साथ सभी से साईं बाबा के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का आहवान किया।

अतिथियों का स्वागत करते हुए न्यास समिति के सचिव राजेश कुमार डब्लू ने कहा कि ने कहा कि साईं बाबा के कई ऐसे चमत्कार है जो आज भी लोगों में जिज्ञासा उत्पन्न करते हैं। साईं ने शिर्डी में गरीबों और जरुरतमंदो के लिए जितने भी कार्य किये हैं उन सब का मानव जाति में जन-जागरण में मुख्य भूमिका रही है।
मंच का संचालन मधुप मणि “पिक्कू” ने किया।
इसके पूर्व अतिथियों को बुके और अंगवस्त्र देकर साईं सेवादार के सदस्य विनीता कुमारी, नवनीत विजय, सौरभ जयपुरियार, सुमित कुमार मिश्रा, सौरव, इंदू कुमारी, रश्मि सिंह, शोभा, अंकित मिश्रा, नंदन, राजदेव, धीरज, अविनाश ने स्वागत और सम्मानित किया।
न्यासी डॉक्टर चंचला कुमारी, रतन कुमार सिन्हा, कुमार नीरज, संजय रजक, मनोज कुमार, पूर्व न्यासी के के काश्यप के साथ ही साईं सेवादारों नवनीत विजय, चंद्रप्रकाश, सुमीत कुमार मिश्रा, अमित कुमार चौरसिया, मिडिया प्रभारी अतुल आनंद सन्नू, राजीव रंजन वर्मा, सौरभ जयपुरियार, मनमोहन कुमार पंकज, शैलेश कुमार बंटी, राजेंद्र सिंह प्रधान पुजारी विवेकानंद पाण्डेय की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *