आज़ाद क्लब दानापुर शाहपुर में भव्य सेवार्थ करते है छठव्रतियों के सेवा में 5 दिनों से श्रद्धा भाव से जुटते है कार्यकर्ता संजय कुमार
लोकआस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ पुजा का आज पहला अर्ग डुबते हुए भंगवान भास्कर की आराधना के लिए लोग पटना के शाहपुर घाट पर नगर परिषद दानापुर निजामत की ओर से आजाद क्लब की ओर से पुरी तैयारी कर लोग सेवा करने को तैयार है।
व्रतियों के लिए दवा ,हुमाद,अगरबती, आमदातुन,सारी व्यवस्था पुरी से कर रखे है।आज़ाद क्लब के संजय कुमार कहते है इस घाट पर पिछले कई वर्षों से हम लोग सेवा भाव करते आ रहे है।
और करते ही रहैंगे।दानापुर के मजिस्ट्रेट भी पहुंच कर घाटों का जायज़ा लिया ।पुलिस प्रशासन भी पुरी तरह से मुस्तेद नजर आया।
आज़ाद क्लब के कुछ सदयस पानी मे भी उतर कर घटाओं को निरक्षण करते दिखे कोई बड़ी घटना न हो इस कारण सारे सदयस मुस्तेदी से देख रेख में जुटे हुए थे