पटना। संरक्षा आयुक्त (रेलवे) पूर्वी सर्किल कोलकाता सुवोमोय मित्रा ने 8 किमी लंबे हरिनगर और चमुआ स्टेशनों के बीच नव दोहरीकृत रेलखंड का निरीक्षण किया। चमुआ से हरिनगर तक मोटर ट्रॉली से पटरियों एवं पुल-पुलियों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के उपरांत वापसी में हरिनगर से चमुआ तक 130 किमी/घंटे की गति से स्पीड ट्रायल भी किया गया। 110 किमी लंबे सगौली वाल्मीकिनगर दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत मार्च 2022 में 11 किलोमीटर लंबे साठी नरकटियागंज रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ किया जा चुका है।
हरिनगर और चमुआ के बीच सीआरएस निरीक्षण के उपरांत इस परियोजना के अंतर्गत कुल 19 किमी रेलखंड का दोहरीकरण कार्य पूरा किया जा चुका है तथा शेष पर कार्य प्रगति पर है।