उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेलकर्मियों को संरक्षा पुरस्कार

पटना। दानापुर के डीआरएम प्रभात कुमार, वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी ए के कार्य की अनुशंसा पर संरक्षा की दिशा में उत्कृष्टï कार्य करने वाले रेलकर्मियों को पुरस्कृत किया गया। दानापुर मंडल के अलग अलग हिस्सों में  जनवरी एवं फ रवरी 2022 में संभावित दुर्घटनाओं को रोकने एवं संरक्षा हेतु उत्कृष्ट कार्य में योगदान देने वाले कुल अठारह रेलकर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। जिसमें अभियंत्रण विभाग के सत्रह कर्मी एवं परिचालन विभाग के एक कर्मी शामिल हुए। ट्रैक मेंटेनर मुकेश प्रसाद, ट्रैक मैन लक्ष्मण रविदास, गार्ड झाझा रजनीश कुमार के अलावा सिगेन्द्र कुमार ट्रैकमैन वजीरगंज,मनोज कुमार भारती ट्रैकमैन टेकाबिघा, चुनचुन मंडल ट्रैकमैन टेकाबिघा, मुकेश कुमार गेटमैन वेना, बहादुर यादव ट्रैकमैन बक्सर, संजय कुमार  ट्रैकमैन लखीसराय, राजेन्द्र कुमार ट्रैकमैन लखीसराय, कमल सिंह ट्रैकमैन बिहियाँ, दिनेश प्रसाद  ट्रैकमैन बिहियाँ सहित अन्य लोगों को भी पुरस्कृत किया गया है। मौके पर मंडल रेल प्रबंधक ने पुरस्कृत हुए रेलकर्मियों के सजगता व कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *