पटना 20 अप्रैल 2020: जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने अपने वक्तव्य में महाराष्ट्र के पालघर में बेकसूर साधुओं की निर्मम हत्या पर गंभीर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि इस तरह की अमानवीय ह्रदय विदारक घटना से देश के सभी वर्ग के लोग मर्माहत हैं। और ऐसी घटनाएं दोबारा ना हो इसके लिए केंद्र एवं राज्य सरकार से कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ मॉब लिंचिंग के खिलाफ सख्त कानून बनाने की आवश्यकता जताई।
इन्होंने आगे कहा कि साधु
महंथ सुशील गिरी एवं कल्पवृक्ष गिरी के साथ उनके ड्राइवर की पालघर में असमाजिक तत्वों द्वारा मार मार के हत्या कर दी गयी, यह अमानवीय एवं निंदनीय कृत्य है ।
एजाज ने कहा कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने माना है कि इस तरह का कृत्य करने वाले एक ही धर्म के लोग है, तब भी कानून की नजर में ऐसे लोग मानवता के दुश्मन हैं और इनके साथ कठोर से कठोरतम कार्रवाई होनी ही चाहिए जो देश और प्रदेश के लिए एक मिसाल प्रस्तुत कर सके। आखिर पुलिस और कानून का डर लोगों पर से क्यों खत्म हो गया है । ऐसे समाज विरोधी और अमानवीय कृत्य करने वालों के द्वारा ऐसा रक्तपात कब तक चलता रहेगा ,यह बातें सत्ता में बैठे सरकारों को क्यों नहीं समझ में आती है ।और ऐसे अमानवीय कृत करने वालों के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है।
यह सबसे बड़ा सवाल है क्योंकि आज देश और प्रदेश में कानून का डर लोगों के बीच से समाप्त हो गया है जिस कारण ऐसी घटनाओं को करने वाले भीड़ का हिस्सा बनकर समाज और देश को खोखला कर रहे हैं। इन्होंने समाज के सभी वर्गों से ऐसे कृत्यों के खिलाफ एकजुट होकर आवाज बुलंद करने और मोबलीचिंग के खिलाफ कानून बने इसके लिए एकजुटता के साथ केंद्र एवं राज्य सरकार पर दबाव बनाने के लिए आगे आने की अपील की है।