पूर्णिया से मनीष कुमार।
बनमनखी (पूर्णिया) : अनुमंडल मुख्यालय स्थित एससी एसटी कल्याण छात्रावास परिसर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बैठक आयोजित किया गया। बैठक में सेल्फी विथ कैम्पस यूनिट अभियान, सदस्यता अभियान, जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35ए से आजादी, मिशन साहसी सहित स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की गई। मौके पर प्रदेश सह मंत्री शशि शेखर कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद प्रत्येक वर्ष सदस्यता अभियान चलाती है, जो 1 से 31 अगस्त तक चलती थी, लेकिन इसबार सेल्फी विथ कैम्पस यूनिट अभियान के मद्देनजर सदस्यता अभियान 20 अगस्त से 5 सितम्बर तक किया है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला सदस्यता प्रभारी कुमार गौरव ने कहा कि विद्यार्थी परिषद इस बार बनमनखी अनुमंडल में 3500 सदस्यता का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें जानकीनगर विस्तार केन्द्र शामिल है।
इस मौके पर नगर सह मंत्री सिकंदर चौधरी, जीएलएम काॅलेज अध्यक्ष साजन कुमार, मंत्री प्रहलाद कुमार अमर, अक्षय आनंद, अमित कुमार, जीवछ कुमार, पवन कुमार पवन, छोटू कुमार, दिवाकर कुमार, विमल कुमार, अविनाश कुमार, नीतीश कुमार पासवान सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।