सांसद गोपाल जी ठाकुर ने आज दरभंगा में सीएससी के जिला प्रबंधक के साथ की समीक्षा बैठक

आज दरभंगा में सांसद गोपाल जी ठाकुर ने अपने आवासीय कार्यालय पर सीएससी के जिला प्रबंधक राकेश कुमार खाँ एवं सीएससी संचालकों के साथ बैठक की। बैठक में सीएससी द्वारा किया जा रहे कार्यों की समीक्षा की।

सांसद श्री ठाकुर ने कहा कि आम लोगों के सुविधा हेतु भारत सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा नियंत्रित कॉमन सर्विस सेंटर(सीएससी) के तहत ऑनलाइन माध्यम से कई प्रकार के कार्य किये जा रहे है व सरकारी योजनाओं का क्रियान्वन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इन सेंटरों(सीएससी) को गंभीरता और पारदर्शिता से कार्य करने की अधिक जिम्मेदारी दी गई है ताकि मूलभूत कार्यों के लिए लोगों को दूर जाकर भटकना ना पड़े।

श्री ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण व आम लोग सीधे इस सेंटर पर जाकर केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आसानी से ले रहे है। उन्होंने कहा कि सीएससी द्वारा आयुष्मान भारत कार्ड और पैन कार्ड बनाना, आधार कार्ड में सुधार, बैंक सर्विस, इंश्योरेंस, प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत शिक्षा, किसान से संबंधित कार्य, बिजली बिल जमा, लेबर पंजीकरण, घर-तक फाइबर योजना का क्रियान्वन, ग्रामीण इ-स्टोर के माध्यम से लोकल उत्पाद को घर-घर तक पहुचना सहित अनेकों कार्य किये जा रहे है।

सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व एवं विभागीय मंत्री आदरणीय श्री रविशंकर प्रसाद जी के कार्य कुशलता में डिजिटल भारत की ओर देश तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिसमें सीएससी की भूमिका काफी अहम है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आईटी पार्क का भी निर्माण कार्य आरंभ होगा तथा दरभंगा के पोस्टल ट्रेनिग सेंटर का सौंदर्यीकरण भी होगा जिसके लिए सांसद के आग्रह पर मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लगभग 55 लाख का फंड निर्गत किया है।

सांसद ने कहा कि सीएससी केंद्र जिले के सभी पंचायतों में उपलब्ध है, इन केंद्रों के माध्यम से आम लोग घर के नजदीक केंद्र व राज्य सरकारी सुविधा का लाभ मिलेगा तथा घर बैठे जरूरत का सामान भी आसानी से ऑनलाइन माध्यम से ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत सीएससी द्वारा ग्रामीण स्तरीय उद्यमी को आर्थिक सशक्तिकरण हेतु एलईडी एमएम यूनिट और सेनेटरी नैपकिन यूनिट का भी काम किया जा रहा है।

इस बैठक में सीएससी के जिला प्रबंधक राकेश कुमार खाँ सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *