देश के ४४ करोड से ज्यादा RuPay डेबिट और क्रेडीट कार्ड धारक अब फ्यूचर ग्रुप के Big Bazaar, Food Bazaar, eZone और fbb जैसे रिटेल स्टोर्स में खरीदारी पर दस प्रतिशत छुट पा सकेंगे। ये ऑफर फ्यूचर रिटेल की तरफ से, तक चलाये जानेवाले ‘फ्री शॉपिंग विकएंड’ कॅम्पेन के दरमियान भी लागू होगी। जिसके तहत २००० रुपये और उससे ज्यादा की खरीद करने वाले ग्राहक को उतने ही रकम तक के गिफ्ट व्हौचर मिलेंगे। इस का मतलब RuPay कार्ड धारक को ज्यादा लाभ मिलेगा, क्योंकी अगर उन्होनें २००० रुपयो की खरीदारी की तो उन्हे २००० पर दस प्रतिशत छुट तो मिलेगी ही और साथ में २००० रुपये के गिफ्ट व्हौचर और उपहार मिलेंगे! RuPay कार्ड धारक दस प्रतिशत छुट का लाभ १५०० या उससे ज्यादा रुपयो की खरीदारी पर उठा सकेंगे और ज्यादा से ज्यादा छुट २५० रुपये तक की होगी।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री. कुनाल कलावाटीया- मार्केटिंग और ब्रँडिंग, नॅशनल पेमेंटस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इस बारे में कहा, “RuPay कार्ड का अपने ग्राहकों के लिये मूल्य प्रस्ताव बढाने का हमारा प्रयास हमेशा रहा है और फ्यूचर रिटेल के साथ हमारा यह असोसिएशन इस दिशा में एक और कदम है! बिग बझार के साथ ये सहयोग RuPay कार्ड और फ्यूचर रिटेल दोनो को लाभ पहुंचाने के हमारे प्रयास का ही एक भाग है।’’ इस ऑफर के तहत, हर एक RuPay कार्ड धारक को कॅम्पेन के कालावधी में महिने में एक बार छुट दी जायेगी और ये छुट फ्यूचर रिटेल शृंखला के किसी भी स्टोर जैसे की Big Bazaar, Food Bazaar, eZone और fbb में खरीदारी पर लागू होगी! महिने में किमान १५०० रुपयो की खरीदारी का पहला रूपे कार्ड द्वारा किया गया व्यवहार दस प्रतिशत छुट के लिये पात्र होगा। RuPay कार्ड के बारे में : RuPay ये भारत में अपने आप में पहला घरेलू डेबिट और क्रेडीट कार्ड पेमेंट नेटवर्क है जिसका एटीएम्स, पीओएस मशीन और ई कॉमर्स वेबसाईट्स द्वारा व्यापक स्वीकार किया जाता है। अभी RuPay पर ४०० ऑफर्स दिये जाते है जिसमे डायनिंग, यात्रा, मनोरंजन इ.जैसे ऑफर्स शामिल है! बीमा कव्हर जैसे अत्यावश्यक सुविधा के अलावा एअर पोर्ट में आरामगृह में प्रवेश और वस्तुओ की खरीदारी पर कॅशबॅक जैसी सुविधा भी उपलब्ध है।
RuPay कार्ड की तरफ से Big Bazaar स्टोर्स में आकर्षक छुट
