रन फॉर पीस मिनी मैराथन का हुआ आयोजन

पूर्वी चम्पारण: मोतिहारी जिले के गांधी मैदान में अहिंसा दौड़ रन फॉर पीस मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। नगर के ऐतिहासिक गांधी मैदान से दौड़ के आकर्षण का केंद्र अंतराष्ट्रीय बैडमिंटल खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा रही। दौर में सैकड़ो महिलाओं, पुरुषों और बच्चों, बुजुर्गों ने भाग लिया. जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने आज अहिंसा दौड़ रन फॉर पीस कार्यक्रम से जुड़े आयोजन समिति के अधिकारियों एवं ड्यूटी में तैनात दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफिंग करते हुए कहा कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी तत्परता के साथ करें और चौकस रहे.

 

उन्होंने कहा कि ज्वाला गट्टा बैडमिंटन प्लेयर अहिंसा दौड़ की मुख्य आकर्षण होगी। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने प्राइज सर्टिफिकेट डिस्ट्रीब्यूशन स्टॉल, सेल्फी प्वाइंट, सैनिटाइजेशन की व्यवस्था, मनोरंजन का हर चौक चैराहे पर व्यवस्था किया गया है। उन्होंने कहा कि 13 किलोमीटर के रास्ते में पड़ने वाले स्थल पर पानी की व्यवस्था एवं स्नेक आदि की व्यवस्था की गयी। उन्होंने कहा कि गांधी मैदान में केवल पार्टिसिपेंट आएंगे। घुमने वाले लोग बाहर के पथों का इस्तेमाल करेंगे.

 

वही बताया कि आज 15 जनवरी को दौड़ के दिन पार्टिसिपेंट का रिपोर्टिंग टाइम 7:30 बजे किया गया। चारों गेट पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात रहें अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विधि व्यवस्था संधारित रखें।जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने कार्यक्रम के संबंध में पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश थे, हुए कहा कि खिलाड़ियों को वार्मअप करने के लिए जुंबा गांधी मैदान में एवं अन्य मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय कलाकार रास्ते में लगे स्टाल पर मनोरंजक गीत के साथ प्रस्तुत करते रहें सिविल सर्जन मोबाइल एंबुलेंस में डॉक्टर, नर्स एवं अन्य मेडिकल फैसिलिटी से युक्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर रहे थे।

Related posts

Leave a Comment