बिस्फी में नल-जल के अनियमितता मामला- बीडीओ ने की जांच उपरांत डीएम को रिपोर्ट भेजने की तैयारी

मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के बिस्फी पंचायत के विभिन्न वार्डों में नल-जल योजनाएं की जांच प्रभारी बीडीओ सह वरीय उपसमाहर्ता बालेंदु नारायण पांडेय ने की।

जांच कर्ता प्रभारी बीडीओ श्री पांडेय ने जानकारी देते हुए कहा कि बिस्फी पंचायत के वार्ड 1.2.6.9.12. एवं 13 में नल-जल योजना की स्थिति बहुत ही दयनीय है। यहाँ तक कि कुछ घरों को छोड़ कर अधिकांश घरों में टोटी नही लगायी गयी है, जिससे लोगो को नल से जल नही मिल पा रहा है।

उन्होंने बताया की इस तरह कि अनियमितता को लेकर कार्रवाई हेतु डीएम को संबधित व्यक्ति के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर रिपोर्ट भेज दिया गया हैं।

प्रभारी बीडीओ बालेंदु नारायण पांडेय ने बिस्फी पंचायत के वार्ड संख्या 01, 02, 06 सहित के इस्थित को देख आग बबूला हो गए और स्थानीय मुखिया मनोज साह को जमकर फटकार लगाते हुए जेल जाने की बात बताएं। वहीं, बिस्फी पंचायत के वार्ड संख्या 01,02,06 के वार्ड सदस्यों ने मुखिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले मुखिया के द्वारा ही कार्य कराया जा रहा था। पैसे निकासी करने के बाद कार्य को जैसे तैसे अधुरा छोड़ दिया हैं।

मुखिया मनोज शाह के विरुद्ध इस बाबत में जिला पदाधिकारी से भी लिखित शिकायत की गई थी, जिसमे मुखिया से स्पष्टीकरण पूछा गया था।

वही बीडीओ बालेंदु नरायन पांडे ने बताया कि बिस्फी पंचायत की स्थिति काफी चिंताजनक है, तथा पंचायत के मुखिया को वर्षों से कार्य पूरा करने के लिए समय दिया गया। जिसका परिणाम यह है कि वार्डो के पुरे पैसा निकासी कर लिया गया, जिसके बावजूद भी पंचायतो की स्थिति बद से बदतर हैं। उचित करवाई हेतु मधुबनी जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी दी गई हैं।

 

मधुबनी से संतोष शर्मा की रिपोर्ट

Related posts

Leave a Comment