ट्रेन में यात्री की छूटी बैग आरपीएफ ने किया वापस

पटना। रेल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष से मदद मांगने वाले दानापुर नियंत्रण कक्ष से यात्री द्वारा मांगी गयी मदद के बाद आरपीएफ ने यात्री की छूटी बैग को सही सलामत वापस किया। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी वी के सिंह ने कहा कि ट्रेन संख्या 15125 वाराणसी पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस के डी 12 कोच के सीट संख्या 74 पर एक बैग छूटा है तथा यात्री बक्सर में ही उतर गए। आरपीएफ पटना के अधिकारी तथा जवान गाड़ी के पटना जंक्शन पहुंचने पर ट्रेन के पास गए तथा उस बैग को प्राप्त किया। यात्री ने बताया कि उस बैग में घरेलू सामग्री के अलावा डाक्यूमेंट भी पाया गया। सूचना मिलते ही यात्री के मित्र पटना जंक्शन पर पहुंचे तथा यात्री द्वारा किये गये सत्यापन के बाद उसे सुपुर्द किया गया। आरपीएफ द्वारा किये गये इस कार्य को काफी सराहना मिली।

Related posts

Leave a Comment