आरपीएफ के हत्थे चढ़ा टिकट दलाल

पटना। राजधानी के पटना विश्वविद्यालय रेलवे आरक्षण काउंटर से आरपीएफ की टीम ने एक टिकट दलाल को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ राजेन्द्रनगर पोस्ट प्रभारी ऋतुराज कश्यप ने बताया कि पटना विश्वविद्यालय स्थित आरक्षण केन्द्र पर टिकट दलाल के सक्रिय होने की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद आरक्षी अनुराग कुमार, राघवेंद्र कुमार, गिरीश कुमार एवं  अवनीश कुमार एवं महिला आरक्षी मेघा भगवान की तत्परता से विश्वविद्यालय कैंपस टिकट दलाल विक्की कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। दलाल ने बताया कि वह 3 सालों से यह काम कर रहा है उसके पास से गाडिय़ों के आरक्षित टिकट एवं नगदी भी प्राप्त हुए हैं। यह दलाल प्रति व्यक्ति 500 अधिक लेकर टिकट बेच देता था और उल्टे सीधे टिकटों का व्यापार करता था। इंस्पेक्टर श्री कश्यप ने बताया कि इस धंधे में संलिप्त और लोगों की खोजबीन जारी है इसके सहयोगी कौन कौन हैं इसकी भी पता लगाया जा रहा है। दलाल विक्की कुमार ने बताया कि वह पहले भी जुलाई 2020 में जेल जा चुका है।
श्वेता / पटना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *