पटना। आगामी स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल पटना द्वारा लाइसेंसी कुली,ऑटो व टैक्सी ड्राइवर, लाइसेंसी वेंडर तथा पार्किंग एजेंट के साथ बैठक किया गया। स्टेशन परिसर में कुली की भूमिका काफ ी महत्वपूर्ण होती हैं। स्टेशन पर आने व जाने वाले सभी लोगो पर उनकी पैनी नजर होती है। उनके महत्व को बताते हुए उनको बताया गया कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु उनको दिखाई दे तो अविलंब रेलवे सुरक्षा बल को सूचित करे। बैठक में मौजूद कुली व अन्य लोगों को मोबाइल नंबरों की सूची दी गयी तथा सभी के बीच मास्क का भी वितरण किया गया।
साथ ही साथ उनको यह भी हिदायत दिया गया कि स्टेशन परिसर में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति जो यात्री सामानों की चोरी करता है या कोई भी असामाजिक तत्व मिले तो अविलंब रेलवे सुरक्षा बल पटना को सूचित करें। बैठक की अध्यक्षता निरीक्षक प्रभारी पटना के नेतृत्व में किया गया । जिसमे उप निरीक्षक कुंदन कुमार, सहायक उप निरीक्षक हरीश कुमार एवं आरक्षी प्रमोद प्रसाद यादव एवं कुली के तरफ से मुंशी यादव, पार्किंग के ओर से रमाकांत जी, लाइसेंसी भेंडर एवं टैक्सी व ऑटो ड्राइवर के साथ साथ तमाम कुली ड्राइवर लाइसेंसी भेंडर शामिल हुए। सभी लोगो को आरपीएफ मित्र योजना के तत्वाधान में आरपीएफ मित्र बनाया गया एवं मास्क का भी वितरण किया गया ।
रिपोर्ट – श्वेता